Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Sunday, 26 March 2017
★राजसमन्द मे निजी मेलो का सच ★ ■प्रशासन को 19.06.2015 से निजी मेलो के विरोध मे शिकायत ! ■प्रशासन द्वारा 21 माह बाद तक भी न जवाब और न समाधान ! ■प्रशासन द्वारा "खास आदमी" का पक्ष लेना व "आम आदमी" की अनदेखी ! ■अभी भी 10 दिन बाद भी कोई सन्तोषप्रद जवाब व कार्यवाही नही ? ■स्थानीय व्यापारीयो /आम जनता व कानून/राजस्वकी अनदेखी क्यो ? ■ आम जनता ने "खुला मंच" पर सभी पक्षकारो से "सीधी बात" के लिए आंमन्त्रण 25.03.2017 से ! @@अब आम आदमी क्या करे ?@@ E mail - apnahelp365@gmail.com
Friday, 24 March 2017
Thursday, 23 March 2017
कब तक आम आदमी के साथ अन्याय होता रहेगा ? ★राजसमन्द मे निजी मेलो★ के माध्यम से आम जनता के स्वास्थ्य को नुकसान , जनता के साथ धोखा , कर चोरी व राजस्व को हानि देकर व्यापारियो को नुकसान मिडिया द्वारा पहुँचाया जा रहा है, जिसमे प्रशासन व सरकारी विभागो का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग है ! समस्त व्यापारी , आम जनता व आम आदमी पार्टी, राजसमन्द इसका विरोध करते है । ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ 1- मेला अनुमति की शर्तो की शत प्रतिशत पालना नही हो रही है जबकि सभी विभागो द्वारा पालना व जाँच मेला शुरू होनेसे पूर्व आवश्यक है! 2- प्रत्येक दिन की बिक्री का हिसाब व टैक्स लेकर प्रतिदिन जाँच व टैक्स वसूली होनी चाहिए! 3- मेला नियमो की पूर्ण पालना नही! 4- 19/6/15 की शिकायतो व सबूतो की भी 21 माह बाद भी जाँच रिपोर्ट पूर्ण नही ! 5- लाखो रू. के टैक्स व राजस्व हानि के लिए कौन जिम्मेदार ? ★समस्त व्यापारी व आम जनता - 23.03.17
Saturday, 18 March 2017
राजसमन्द मे निजी मेलो के माध्यम से आम जनता के स्वास्थ्य को नुकसान , जनता के साथ धोखा , कर चोरी व राजस्व को हानि देकर व्यापारियो को नुकसान मिडिया द्वारा पहुँचाया जा रहा है, जिसमे प्रशासन व सरकारी विभागो का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग है ! समस्त व्यापारी , आम जनता व आम आदमी पार्टी, राजसमन्द इसका विरोध करते है ।
Friday, 17 March 2017
वस्तु व स्थान पहचानो तो जाने ? (1) गोले मे क्या वस्तु है ? (2) स्थान कौनसा है ? ......... ............ आपकी सहायता के लिए कुछ संकेत दिये जा रहे है ! (1) वस्तु व स्थान के बीच मे विपरित सम्बन्ध है ! (2) वस्तु की प्रतिबन्धित बिक्री है ! (3) स्थान राजस्थान का एक जिला है ! (4) स्थान के पास इस स्थान के मुखिया का कमरा व उनके आने जाने का रास्ता है तथा सांय 5.20 का समय है ! ........... .............. अब तो बताओ !
नेताओ, अधिकारियो व नगर पालिका , नाथद्वारा की "लापरवाही, भ्रष्टाचार" ने हद कर दी ! ★इनकी लापरवाही से श्रीनाथजी की 400 वर्ष पुरानी "गागर की सेवा" को बन्द करना पड़ा । ★मन्दिर मण्ड़ल ने लाखो रूपये नगर पालिका को नगर की सफाई व विकास कार्य के लिए दिये किन्तु वह पालिका केवल गऊशाला से मन्दिर तक के रास्ते की ठीक से सफाई नही करा सकी जिसके कारण मजबूरी मे परम्परा को तोड़ना पडा । ★इसके लिए दोषी कौन ? ★क्या ब्रजवासी, नगरवासी मन्दिर परम्परा को तोडने के लिए मजबूर करने वाले दोषियो को माफ करेगे ? ★क्या इसकी निष्पक्ष जाँच नही होनी चाहिए ? ★क्या इसके लिए श्रीजी भक्त आगे आयेगे ? ★क्या हम केवल श्रीजी के दर्शन करने वाले, केवल प्रसाद खाने वाले, केवल श्रीजी के नाम पर पैसा कमाने वाले बनकर रहना चाहते है ? ★क्या हम इस अन्याय के विरूद्व श्रीकृष्ण के सिद्वान्त का अनुसरण कर जनता को न्याय दिलायेगे ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ●●हम श्रीकृष्ण मन्दिर प्रत्येक नाथद्वारा नगरवासी के दिल मे बनायेगे !●● CA.Dinesh Sanadhya【54-17.03.17】
Subscribe to:
Posts (Atom)