Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Friday, 29 September 2017
★कलयुग में आजकल के दशहरा की शुभकामनाएं ★ क्या राजसमंद में इन चार जगह रावण विराजमान है ? (१) गोमती उदयपुर फोरलेन ! (२) किशोर नगर चिकित्सालय ! (३) नाथद्वारा में अतिक्रमण ! (४) राजसमंद में झील संरक्षण ! रावण कौन है ? (१) रावण कुछ "खास आदमी" के भेष में है ! (२) रावण शक्ति सम्पन है - ( *धन से, *बाहुबल से, *बुद्धि से. *राजनीति से, *पद से ) (३) रावण की सोने की लंका की रक्षा करते है - (*धन,*राजनीति,*कानून का दुरुपयोग, *कुछ प्रशासन ) (४) रावण के दस मुख है- (*मोह,*लालच,*अहंकार,*ईर्षा,*अन्याय,*अमानवीयता,*स्वार्थ,*घमंड,*वासना,*क्रोध ) रावण को कौन व कैसे जीता जा सकता है ? (१) "आम आदमी" को अपने अंदर के "राम" को जगाना होगा ! (२) जाति, धर्म, राजनीति से ऊपर उठकर हम आम आदमी (राम जी के वानर सेना) को एकजुट करना होगा ! (३) अपनी “एकता”का धनुष बनाकर, “कानून”का तीर चलाकर, रावण के“अहंकार” की नाभि पर प्रहार करना होगा ! (४) राम के दस शस्त्र है - (*त्याग,*एकता,*प्रेम,*सहनशीलता,*न्याय,*मानवता,*धर्म,*सर्वहित,*संयम,*सत्य ) ◆”अहंकार” का अंत व “सच्चाई” की जीत निश्चित है !◆ ◆ आम आदमी के "राम" व खास आदमी के "रावण" का अंत निश्चित है ! ◆ ◆ आओ ! इस संकल्प के साथ “दशहरा” मनाये व दीपावली मनाकर “राम राज्य” की स्थापना करे ! ◆ CA.Dinesh Sanadhya – 30.09.2017 == www.dineshapna.blogspot.com
Tuesday, 26 September 2017
★क्या राजसमन्द झील का एक फीट पानी चोरी हुआ ?★ ◆ 1952 के गैज के अनुसार झील मे पानी 29.20 फीट "आज" है ! ◆ सिचाई विभाग आँफिस के गैज के अनुसार झील मे पानी 30.00 फीट "आज" है ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆★★★★★★◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ■ "प्रथम रपट" पर "आज" "आधी सड़क" तक पानी तथा "नई रपट" रोड़ लेवल से नीचे ●क्यो●किया ? ■ "द्वितीय रपट" पर "आज" "दो ईन्च" का पानी सड़क के ऊपर बह रहा है, तथा "नई रपट" रोड़ लेवल से नीचे ●क्यो● बनाई गई ?
Subscribe to:
Posts (Atom)