Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Tuesday, 31 October 2017
★★राजसमन्द झील के पानी का अपव्यय :: "लापरवाही" व "नियमो की अनदेखी"★★ ◆सिचाई मे 1000 MCFT. अर्थात् "8 फीट पानी" का अपव्यय ! ◆सिचाई विभाग द्वारा "नियमो की पूर्ण पालना नही" ! ◆पानी के अपव्यय पर "कलेक्टर व नेताओ की चुप्पी" का मतलब क्या मौन स्वीकृति है ? ◆सिचाई विभाग की "लापरवाही व भ्रष्टाचार की कीमत" राजसमन्द झील व नगरवासी क्यो चुकाये ? ◆न नियम , न कानून : जो सिचाई "विभाग कहे वही कानून" ! ◆कलेक्टर, विधायक व सांसद को "उक्त लापरवाही व नियमो की अवहेलना" के बारे मे सूचित 30.10.2017 को किया ! CA. Dinesh Sanadhya Lok Adhikar Manch
Sunday, 29 October 2017
★सिचाई मे पानी का अपव्यय रोकना :: झील संरक्षण है.!★ ★राजसमन्द झील के लिए आज【30.10.2017】 3.00 बजे कलेक्टरी चलो !★ ••••••••••●••••●●•●••••∆∆••••••••••••••●∆•∆••••• ★सरकार एक ओर "जल बचाने" की बाते व करोड़ो रु. खर्च कर रही है ! दूसरी ओर सिचाई विभाग 1000 MCFT झील का "पानी व्यर्थ करने" पर आमादा है,{लापरवाही,नहर की मरम्मत नही, अतिक्रमण,जल वितरण मे कमियाँ, भ्रष्टाचार} इस पर प्रशासन व नेता चुप है क्यो ? ★सिचाई के लिए पानी दे, किन्तु व्यर्थ क्यो बहने दे ! ★आज 30.10.2017 को लोक अधिकार मंच व 80 संस्थाएँ , समाज व राजसमन्द की जनता कलेक्टरी मे 3.00 बजे धरना प्रदर्शन करेगे ! ★आप सभी आमन्त्रित है ! सीए. दिनेश सनाढ्य लोक अधिकार मंच व आम जनता
Saturday, 28 October 2017
★★झील पुकारे - बचाओ ! बचाओ !★★ ★राजसमन्द झील संरक्षण हेतु चौमुखा महादेव मन्दिर, जल चक्की, कांकरोली - ★रविवार 29.10.2017 को शाम 6.00 बजे लोक अधिकार मंच व अन्य संस्थाओ व समाजो द्वारा आम सभा रखी गई ! ★सभी राजसमन्द की आम जनता सादर आंमन्त्रित है ! ★सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य अध्यक्ष - केन्द्रीय शीर्ष परिषद, लोक अधिकार मंच
Friday, 27 October 2017
★प्रशासन नाकाम, नेता सुस्त व पार्टीयाँ चुप !★ ★राजसमन्द झील से सिचाई के लिए 1350 Mcft पानी की जरुरत किन्तु खर्च होगा 2350 Mcft. {जल का अपव्यय 1000 Mcft} ★जल अपव्यय का कारण • नहरो का टूटा होना व मरम्मत नही होना व • जल वितरण पर विभाग का प्रभावी नियन्त्रण नही ! ★झील का दर्द • सीमांकन नही व • झील/गोमती क्षैत्र मे अतिक्रमण ! ★कौन जिम्मेदार ? • सिचाई विभाग व • प्रशासनिक अधिकारियो की लापरवाही ! ★सिचाई विभाग का बहाना • धन की कमी व • स्टाफ की कमी ! किन्तु सरकार द्वारा जल संरक्षण पर करोड़ो रु. खर्च किये जा रहे है ! ★विधायक मद का • करोड़ो रु. बेकार लेप्स हो रहे है, राजसमन्द • विधायक "सबसे ज्यादा निकम्मे" सीएजी के अनुसार ! ★राजसमन्द •गम्भीर वित्तीय "अनियमितताओ मे अव्वल" महालेखापरिक्षक के अनुसार ! ★दोनो पार्टीयाँ • जल अपव्यय पर चुप ! ★• प्रशासन व • नेता फेल ! जबकि •धन व • संसाधनो की कोई कमी नही ! केवल • लापरवाही व • भ्रष्टाचार ! ★आम आदमी क्या करे ? • भ्रष्ट अधिकारी व • निकम्मे नेताओ को बदले !
Thursday, 26 October 2017
Subscribe to:
Posts (Atom)