Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Thursday, 27 June 2019
विश्व में अकेला ब्राह्मण ही चाहता है की आप के घर में शुभ कार्य होते रहे......... एक वकील ये आशा करता है की आप किसी मुसीबत में फसे........! एक डॉक्टर ये आशा करता है की आप बीमार हो ........! एक माकन मालिक ये आशा करता है की आप अपना घर ना खरीदे.......! एक दन्त चिकित्सक ये आशा करता है की आप के दाँत ख़राब हो........! एक यन्त्र विज्ञानी ये चाहता है की आप की गाड़ी ख़राब हो जाए......! एक पत्रकार ये उम्मीद करता है की कोई घटना घाट जाए........! परन्तु केवल एक ब्राह्मण ये उम्मीद करता है की आपके परिवार में कोई ना कोई शुभ कार्य होता रहे......! ब्राह्मण धन का भूखा नही, सम्मान का भूखा होता है । "ब्राह्मण" "ब्राह्मण" क्या है,,,,,? कौन है,,,,,,? भगवन कृष्ण ने क्या कहा है,,,,,,,? बनिया धन का भूखा होता है । क्षत्रिय दुश्मन के खून का प्यासा होता है । गरीब अन्न का भूखा होता है। पर ब्राह्मण,,,,,? ब्राह्मण केवल प्रेम और सम्मान का भूखा होता है । ब्राह्मण को सम्मान दे दो तो वो तुम्हारे लिए जान देने को तैयार हो जायेगा । अरे दुनिया वालो आजमाकर तो देख लो हमारी दोस्ती को । मुस्लमान अशफाक उल्लाखान हाथ बढ़ाता है, हम बिस्मिल बनकर गले लगा लेते है । क्षत्रिय चन्द्रगुप्त बनकर पैर छु लेता है, हम चाणक्य बनकर पूरा भारत जितवा देते है । सिख भगत सिंह बनकर हमारे पास आता है, हम चंद्रशेखर आजाद बनकर उसे बे ख़ौफ़ जीना सीखा देते है । कोई वैश्य गाँधी बनकर हमे गुरु मान लेता है, हम गोपाल कृष्ण गोखले बनकर उसे महात्मा बना देते है । और कोई शुद्र शबरी बनकर हमसे वर मांगती है, तो हम उसे भगवान से मिलवा देते है । अरे एक बार सम्मान तो देकर देखो हमे.......................फर्ज न अदा करे तो कहना जय जय राम ।। जय जय परशुराम ।। - पुराणों में कहा गया है - विप्राणां यत्र पूज्यंते रमन्ते तत्र देवता l अर्थात् जिस स्थान पर ब्राह्मणों का पूजन हो वहा देवता भी निवाश करते है अन्यथा ब्राह्मणों के सम्मान के बिना देवालय भी शून्य है । इसलिए ब्रह्मणातिक्रमो नास्ति विप्रा वेद विवजीरताः ।। श्री कृष्ण ने कहा है-- ब्राह्मण यदि वेद से हिन् भी तब पर भी उसका अपमान नही करना चाहिए । क्योंकि तुलसी का पत्ता क्या छोटा क्या बड़ा वह हर अवस्था में कल्याण ही करता है । ब्राह्मणोस्य मुखमासीद्............ वेदों ने कहा है ब्राह्मण विराट पुरुष भगवान के मुख में निवास करते है इनके मुख से निकले हर शब्द भगवान् का ही शब्द है, जैसा की स्वयं भगवान् ने कहा है की विप्र प्रसादात् धरणी धरोहम विप्र प्रसादात् कमला वरोहम विप्र प्रसादात् अजिता$जितोहम विप्र प्रसादात् मम् राम नामम् ।। अर्थात ब्राह्मणों के आशीर्वाद से ही मैंने धरती को धारण कर रखा है अन्यथा इतना भार कोई अन्य पुरुष कैसे उठा सकता है, इन्ही के आशीर्वाद से नारायण होकर मैंने लक्ष्मी को वरदान में प्राप्त किया है, इन्ही के आशीर्वाद से मैं हर युद्ध जित गया और ब्राह्मणों के आशीर्वाद से ही मेरा नाम "राम" अमर हुआ है, अतः ब्राह्मण सर्व पुज्यनीय है । ।।जय परशुराम ।। 🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹
Thursday, 20 June 2019
★भूमि विकास बैक का काम करना है, किसानों/गरीबों को "लोन देकर सहायता" !★ ■■■■ किन्तु "सत्य" यह है कि ■■■■ ★राजसमन्द भूमि विकास बैक कर रहा है, "लोन के नाम पर लूट" !★ ■■आम आदमी को इसके लिए "न्याय युद्ध" करना होगा !■■ न्याय युद्ध का अल्प विराम, लोन के नाम पर लूट का पर्दाफाश ! बैंक ने जानी धोखाधड़ी की सच्चाई, बैंक की सच्चाई का साथ देना अच्छाई ! - राजसमन्द भूमि विकास बैंक का "न्याय युद्ध मे सच्चाई' का साथ देने का ऐलान ! ● स्वागत व धन्यवाद ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ●हमने बैक की पहल को सकारात्मक रुप मे लिया !● अब देखना है :- ◆कौन सत्य के साथ ? ◆कौन सत्य के साथ होने कि दिखावा कर रहा है ? CA. Dinesh Sanadhya www.dineshapna.blogspot.in
Sunday, 16 June 2019
Thursday, 13 June 2019
★भूमि विकास बैक के अध्यक्ष व सचिव के आश्वासन के बाद धरना समाप्त ★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ राजसमन्द भूमि विकास बैंक मे मैनेजर व दलाल तथा फर्जी फर्मों की मिली भगत से "लोन के नाम पर लूट" के विरोध मे 30.05.2019 से 24 घण्टे लगातार धरने पर रामलाल सुथार व अन्य 15 व्यक्ति बैठे हुए थे ! भूमि विकास बैक के अध्यक्ष व सचिव ने दो दिनों से सकारात्मक प्रयास किया तथा सत्य जानने का प्रयास किया और पाया कि वास्तव मे पूर्व मैनेजर , दलाल व फर्जी फर्मों ने मिलकर रामलाल व अन्य गरीब किसानों के साथ "लोन के नाम पर भारी लूट व धोखाधड़ी" की ! अध्यक्ष व सचिव ने न्याय का साथ देते हुए मानवता व तथ्यों के आधार पर रामलाल सुथार का साथ देने के आश्वासन के साथ अध्यक्ष गोविंद सिंह जी ने जूस पिलाकर 14 दिन के अनशन तुडवाया ! दिनेश सनाढ्य, अमित वर्मा व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बैक के सत्य व सकारात्मक प्रयास की सराहना की !
■■राजसमन्द मे भूमि विकास बैक का घोटाला■■ ●●●●●●●●●●●●●●●●○●●●●●●●●●●●●●● ★पिडित पक्षकारों के द्वारा 30.05.2019 से 24 घण्टे का लगातार आज °नवें दिन° तक भी चालू ! ★यह "न्याय युद्ध" चालू है तथा न्याय मिलने तक अनवरत जारी रहेगा ! ★आज 07.06.2019 को विशाल वाहन रैली व राजसमन्द भूमि विकास बैंक के "मैनेजर" व "दलाल" दोनो के पुतलो का दहन ! मैन चौपटी, कांकरोली सांय 8.00 बजे किया गया ! ★प्रशासन, बैंक, नाथद्वारा विधायक, राजसमन्द विधायक, राजसमन्द सांसद व अन्य जिम्मेदार विभाग "चुप" ! ★किसान व गरीब "लोग लुटने को मजबूर", उनकी शिकायतों को दबाया जा रहा है ! ★आम आदमी पार्टी "लोन के नाम पर लूट" से पिडितो के साथ है, तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए कृत संकल्पित है ! ◆◆◆◆◆दिनेश सनाढ्य, अमित वर्मा, पप्पू कीर, रणजीत सिंह भाटी व अन्य आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता◆◆◆◆◆
Subscribe to:
Posts (Atom)