Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Monday, 26 August 2019
◆ब्राह्मण शूद्रों को अछूत मानते थे, आइये जानते हैं इसकी असलियत◆ ★(मनुस्मृति ने एक आदर्श समाज की रचना की थी उसे ही बदनाम कर दिया गया)★ ●••••••••••••∆∆••••••∆∆∆∆∆∆∆∆•••••••••••••● जब ब्राह्मणों के घर ब्रह्मभोज होता था तो उनके यहाँ जो दोना पत्तल लगता था वो मुसहर (महादलित) लेके आता था, जो पानी भरा जाता था वो कहार भरते थे, जो मिट्टी का बर्तन यूज होता था वो कुम्हार बनाते थे, जो आवश्यक कपड़े लगते थे वो जुलाहे के यहाँ से आते थे, जो जनेऊ होती थी उसे शूद्र कारीगर ही बनाते थे, हाथ में जो कलावा पहनते हैं ये भी शूद्र समाज ही बनाता था, नदी जब पार करते थे तो उसे मल्लाह पार करवाता था, अनाज किसानों के यहाँ से आता था और दूध अहिरों के यहाँ से, छूत अछूत वाली सारी कहानी यहीं धराशायी हो जाती है, ब्राह्मणों ने ऐसे समाज की रचना की थी जहाँ सबको बराबर काम आवंटित होता था और 90% क्षेत्रों में शूद्रों को आरक्षण दिया गया था, ◆ब्राह्मण सिर्फ शिक्षा का काम संभालते थे और ◆क्षत्रिय राज-काज का, जबकि ◆वैश्य व्यापार का, ◆मैनुफैक्चर सेक्टर पूरा शूद्रों के हाथों में था और फिर ★"ब्रिटिश"★ आये, ??????????••••••••• ◆शूद्रों का पूरा मैनुफैक्चरिंग सेक्टर उन्होंने छीना और वो फिर से उबर ना पायें इसके लिए उन्होंने ब्राह्मणों को ही खलनायक बना दिया, जिस मनुस्मृति ने एक आदर्श समाज की रचना की थी उसे ही बदनाम कर दिया गया.................. CA.Dinesh Sanadhya www.dineshapna.blogspot.com
Saturday, 24 August 2019
★ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई ! ★ मै आज जन्माष्टमी की बधाई इसलिए दे रहा हूँ क्योंकि श्रीकृष्ण की 4 प्रेरणा (प्रेम , दोस्ती, प्रकृति प्रेम, न्याय हेतु धर्मयुद्ध) को आज हमने एक साथ जिया है ! (1) प्रेम :- आम आदमी से प्रेम किया है इसलिए उनका जीवन बचाने के लिए रक्तदान करवाया है ! (2) दोस्ती :- हमारे दोस्त रणवीर सिंह भाटी का जन्मदिन मनाया व गिफ्ट मे अपना ट्रस्ट का Life Management का सन्देश मय श्रीराम व श्रीकृष्ण की फोटो फ्रेम दी ! (3) प्रकृति प्रेम :- आर. के. चिकित्सालय परिसर मे 25 पौधे जामुन, गुलमोहर, नीम, शीशम, कचनार व अशोक के लगाये व चिकित्सा स्टाफ ने सम्भालने का जिम्मा लिया ! (4) न्याय हेतु धर्मयुद्ध :- आज कमजोर व पिडित से मुलाकात हुई, उसे श्रीकृष्ण का सन्देश दिया की जीना है तो समस्या से भागे नहीं, समस्या से लडे व जरूरत पडे तो युद्ध भी करें, हम सभी आपके साथ है ! इन सबके बाद मेरी ओर से आपको ■■■■■ जन्माष्टमी की बधाई ■■■■■
★श्रीकृष्ण का व्यक्ति प्रेम व प्रकृति प्रेम ★ जीवन के लिए हवा व शरीर के लिए खून जरूरी है तथा देश के लिए भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण और धर्म के लिए आस्था व त्याग आवश्यक है ! यह विचार आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश सनाढ्य ने जन्माष्टमी के अवसर व कार्यकर्ता रणवीर सिंह भाटी के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम मे व्यक्त किये ! इस रक्तदान शिविर मे अमित वर्मा ने "तीसरी बार" , रणवीर सिंह भाटी ने "पच्चीस वीं बार", सुरेश जावा ने "आठवीं बार" , आलोक शर्मा ने "चौथी बार" व रणजीत सिंह भाटी ने "58 वीं बार" रक्तदान किया ! इसके बाद आर.के. चिकित्सालय मे कार्यकर्ताओं, रक्तदाताओं व चिकित्साकर्मियों के साथ 25 पौधे जामुन, आशापाल, शीशम, नीम, कचनार व गुलमोहर के चिकित्सालय परिसर मे लगाये ! इन पौधों के देखरेख की जिम्मेदारी चिकित्सा स्टाफ ने ली ! CA. Dinesh Sanadhya- 24.08.2019
Subscribe to:
Posts (Atom)