Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Friday, 28 February 2020
आज NH8 100 फिट रोड के सामने जो अंडरपास बनाए गए हैं उसके नीचे की जगह पर एनएचआई द्वारा तारबंदी की जा रही थी। पूरी जगह पर नहीं करने के लिए आसपास के दुकानदारों व्यापारियों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने विरोध दर्ज कराया कि जब पार्किंग की जगह नहीं होगी तो बड़े वाहन और छोटे वाहन कहां खड़े किए जाएंगे। इसी के संबंध में जिला कलेक्टर साहब को ज्ञापन दिया ताकि वह इस विषय पर संज्ञान ले.... 28/02/2020
Thursday, 27 February 2020
★आओ ! नेता से पहले इन्सान बने ! ★आओ ! राजनीति से पहले देशहित को समझे ! ★आओ ! गलत को गलत कहना सीखे, चाहे वह अपना ही क्यों नहीं हो ! ★आओ ! स्वार्थ से पहले न्याय व समान कानून की बात करें ! ★आओ ! कानून सभी के लिए समान रुप से लागू हो, चाहे आम या खास हो ! ★आओ ! आत्मसात करें - स्वर्गीय मैथिलीशरण गुप्त ने जब `जयद्रथ वध' नामक अपनी पुस्तक में लिखा "न्यायार्थ अपने बन्धु को दण्ड देना धर्म है" ! ★अमेरिका के सुपीम कोर्ट के सिंह द्वार पर स्पष्ट शब्दों में लिखा हुआ है कि `फियेट जस्टीसिया रूवेट कॉलम' जिसका हिन्दी अनुवाद होगा `न्याय किसी भी सूरत में होना चाहिए चाहे आसमान ही क्यों न गिर पड़े ? ■■■■श्री अरविन्द केजरीवाल ने जो उपरोक्त कहा गया , उसे करके बताया !■■■■ ■■■■इस प्रकार ही "राष्ट्र निर्माण" होगा , और हम सभी मिलकर करेंगे !■■■■ CA. Dinesh Sanadhya - 27/02/2020 www.dineshapna.blogspot.com
●आओ ! चले "श्रीजी सेठ" से सांवलिया सेठ की ओर ! ●आओ ! चले "संसार" की माया से भागवत की माया ओर ! ●आओ ! चले "बाहरी बोडँ मेम्बर्स" से स्थानीय बोडँ मेम्बर्स की ओर ! ●आओ ! चले "मन्दिर की सम्पत्तियों से स्वयं के विकास" से केवल मन्दिर व नगर के विकास की ओर ! ●आओ ! चले "पुजारी की पूजा" से भगवान की पूजा की ओर ! ●आओ ! चले "विकास व वैभव को पीछे" धकेलने से विकास व वैभव को आगे बढाने की ओर ! ●आओ ! चले "365 दिन" से 7 दिन की ओर ! ■■24/05/2020 से 30/05/2020■■ CA. Dinesh Sanadhya - 27/02/2020 www.dineshapna.blogspot.com
राजस्थान मे राष्ट्र निर्माण अभियान की हुई शुरुआत ! Missed call 9871010101 प्रदेश सह प्रभारी खेम चंद जागीरदार जी रहे मुख्य अतिथि । Jagirdar Khem Chand प्रदेश के हर जिले के पदाधिकारी रहे मौजूद। राजसमन्द से दिनेश सनाढ्य, जिला अध्यक्ष, अमित वर्मा, महासचिव, प्रकाश जैन, पप्पू लाल कीर ! 23/02/2020 #dineshsanadhya #dineshapna #amitverma #aap
Subscribe to:
Posts (Atom)