Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Tuesday, 31 March 2020
★#कोरोना का सकारात्मक पहलू :: परेशानियों के बीच #फायदा !★ ★#सातवां दिन - #यथार्थ ज्ञान★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ (३१) #कोरोना के कारण हमे रामायण व महाभारत एक साथ देखने का मौका व समय मिला ! (३२) #कोरोना के कारण हमें श्रीराम के 16 गुणों को जानने का अवसर मिला !– गुणवान (ज्ञानी व हुनरमंद)– किसी की निंदा न करने वाला (सकारात्मक)– धर्मज्ञ (धर्म के साथ प्रेम, सेवा और मदद करने वाला)– कृतज्ञ (विनम्रता और अपनत्व से भरा)– सत्य (सच बोलने वाला, ईमानदार)– दृढ़प्रतिज्ञ (मजबूत हौंसले वाला)– सदाचारी (अच्छा व्यवहार, विचार)– सभी प्राणियों का रक्षक (मददगार)– विद्वान (बुद्धिमान और विवेक शील)– सामथ्र्यशाली (सभी का भरोसा, समर्थन पाने वाला)– प्रियदर्शन (खूबसूरत)– मन पर अधिकार रखने वाला (धैर्यवान व व्यसन से मुक्त)– क्रोध जीतने वाला (शांत और सहज)– कांतिमान (अच्छा व्यक्तित्व)– वीर्यवान (स्वस्थ्य, संयमी और हष्ट-पुष्ट)– युद्ध में जिसके क्रोधित होने पर देवता भी डरें (जागरूक, जोशीला, गलत बातों का विरोधी) ! (३३) #कोरोना के कारण हमें श्रीकृष्ण के 16 गुणों को जानने का अवसर मिला ! - सम्पूर्ण शरीर का सुन्दर स्वरूप - समस्त शुभ गुणों से अंकित - तेजवान - बलवान - सत्यवादी - मधुर भाषी - वाक् पटु - भक्तों के हितैषी - प्रेमवश्य - परम शक्तिमान् - लोकप्रिय - भक्तों का पक्ष लेने वाले - सर्व आराध्य - - सर्वज्ञ - सच्चिदानंद(सदैव नित्य आनन्दमय शरीरवाले) - समस्त योग सिद्धियों से युक्त ! (३४) #कोरोना के कारण इस बार नवरात्रि 9 दिन के स्थान पर 21 दिन की मनाने का अवसर मिला ! (३५) इस प्रकार हमें कई परेशानियों के बीच, हमें अपने आराध्य व भगवान को जानने, देखने (रामायण व महाभारत) आत्ममंथन करने, अच्छे गुणों को अपनाने व आत्मचिंतन के साथ आध्यात्म सुधारने का अवसर मिला ! ■शेष कल ...........14 दिनो तक लगातार ................ #dineshapna मजबूरी मे बना, मजबूत यथार्थ ज्ञानी - 31/03/2020
Monday, 30 March 2020
★#कोरोना का इशारा :: लोट चलो #सनातन की ओर !★ ★#छठा दिन - #यथार्थ ज्ञान★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ (२६) #कोरोना का इशारा है कि हम "सनातन धर्म" का पालन करें ! स्वच्छता का पालन करें, सामाजिक दूरीया रखें, विषाणुओं से बचाव के लिए अपरस, सूतक का पालन करें, हाथों की सफाई करें ! (२७) #कोरोना का इशारा है कि हम अपने आपको सर्वश्व मानने की भूल न करें ! "ईश्वर" की आराधना, पूजा, ध्यान व समर्पण करें ! (२८) #कोरोना का इशारा है कि हम कुछ समय अपने व अपने "परिवार के लिए" भी निकाले, क्योंकि हमे पितृ ऋण, मातृ ऋण, देव ऋण भी चुकाना है ! केवल "माया (पैसा) के लिए" ही नहीं दौडते रहे ! (२९) #कोरोना का इशारा है कि हम अपने "स्वास्थ्य" का भी ध्यान रखें ! योग, आसन, ध्यान व ईश्वर आराधना के साथ इम्यून सिस्टम भी ठीक रखना है जिससे हमारी "रोग प्रतिरोधक क्षमता" बढ़े ! (३०) इसलिए हमें अच्छे व सुखी जीवन के लिए "सनातन" को अपनाना है ! हमे "धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष" के साथ जीवन जीना है ! सभी "ऋण" चुकाने है ! सभी "कर्तव्य" निभाने है ! सभी "परम्पराओं व नियमों का पालन" स्वयं के अच्छे व सुखी जीवन के लिए करना है ! हमे "सनातन धर्म" को अपनाना ही होगा ! ■शेष कल .......... 15 दिनों तक लगातार ......... #dineshapna मजबूरी मे बना, मजबूत यथार्थ ज्ञानी - 30/03/2020
★कोरोना के विरुद्ध - सेवा योद्वा★ समाज सेवी व युवा पत्रकार संघ द्वारा 200 व्यक्तियों को भोजन (सब्जी, पूडी) का राजसमन्द मे वितरण ! Sanjay Jain, Chhagan lal Chandel, Amit Verma, Ashok Verma, Monu Tripathi, CA. Dinesh Sanadhya शरीफ मोहम्मद, सम्पत लाल लड्डा, घनश्याम माली , अनिल कुमार, नरेन्द्र राजपूत, मदन बैरवा, नारायण लाल माली , दुर्गा शंकर बैरवा, गौरीशंकर माली , हर्पित वसीटा , विपुल चंन्देल , पवन भील ,अनिल सोनी , राजू बैरवा,निर्मल नायक , योगेश बडारिया ! सबका साथ - सबको भोजन CA. Dinesh - 30/03/2020 (चौथा दिन)
Subscribe to:
Posts (Atom)