Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Saturday, 30 April 2022
उदयपुर संम्भागीय स्तरीय कार्यकर्ता संवाद समारोह विनय मिश्रा (राजस्थान चुनाव प्रभारी) दुश्यंत यादव (संगठन मन्त्री) भण्डारी दर्शक मण्डप, उदयपुर #28/04/2022 राजनीति बदलने, भ्रष्टाचार हटाने, जनता के हित मे ! आम आदमी पार्टी अब है, राजस्थान के उदयपुर मे ! संवाद से संगठन तक ! संगठन से सत्ता तक ! सत्ता से सेवा तक ! सेवा से आम आदमी तक ! सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य जिला अध्यक्ष - आम आदमी पार्टी, राजसमन्द व सभी पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ता M - 9414170270 (93) #27/04/22
★★आम आदमी पार्टी★★ ( आम आदमी की पार्टी, आम आदमी के द्वारा पार्टी, आम आदमी के लिए पार्टी ) (१)आम आदमी पार्टी देश को "संविधान से चलाने" की बात करती है । अतः संविधान सभी को समान अधिकार व स्वतंत्रता की पक्षधर है, आम आदमी मे हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई व अन्य है तो सभी के साथ समान व्यवहार करना चाहिए किन्तु पार्टी ने कुछ जगह समुदाय विशेष का पक्ष लिया जो गलत है और इस गलती को सुधारना चाहिए । (२)हमारा संविधान "धर्मनिरपेक्ष' है अर्थात् सरकार का धर्म मे हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए । किन्तु अभी तक हिन्दू विरोधी 30 कानून देश मे लागू होने के साथ 4 लाख हिन्दू मन्दिरों पर सरकारी नियंत्रण है । जो संविधान विरोधी है जो शीघ्र हटाना चाहिए । पार्टी को भी किसी विशेष धर्म का पक्ष नहीं लेना चाहिए क्योंकि ऐसा करना संविधान विरोधी है, जो गलत है और इस गलती को सुधारना चाहिए । शेष .................(३) सीए. दिनेश सनाढ्य - आम आदमी पार्टी (94) #30/04/22 #dineshapna
Wednesday, 27 April 2022
★पूछता है एक बृजवासी - मठाधीश से★ ●क्यों 544 वर्षों से "वैशाख कृष्ण एकादशी" को केवल एक "अलोकिक दिवस" मनाते रहे ? ●जबकि वैशाख कृष्ण एकादशी को तीन "अलोकिक दिवस" है ! (१)श्रीवल्लभाचार्य जी के "प्राकट्य दिवस" ! (२)श्रीनाथजी के मुखारविंद का "प्राकट्य दिवस" ! (३)श्रीसद्दू पाण्डे जी का "प्रथम दर्शन दिवस" ! आज का दिन वि.स. १५३५ में वैशाख कृष्ण एकादशी को ◆"श्रीनाथजी के मुखारविंद का प्राकट्य" व ◆श्रीसद्दू पाण्डे जी का श्रीनाथजी को "प्रथम दर्शन" का अलोकिक दिवस है, किन्तु मठाधीश 544 वर्षों से केवल ◆श्री वल्लभाचार्य जी का प्राकट्य दिवस ही मनाते आये है ! आज हम 26/04/2022 से "एक" के स्थान पर "तीन" "अलोकिक दिवस" मनाना शुरु करें ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी (92) #26/04/22 #dineshapna
राजनीति बदलने, भ्रष्टाचार हटाने, जनता के हित मे ! आम आदमी पार्टी अब है, राजस्थान के उदयपुर मे ! संवाद से संगठन तक ! संगठन से सत्ता तक ! सत्ता से सेवा तक ! सेवा से आम आदमी तक ! सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य जिला अध्यक्ष - आम आदमी पार्टी, राजसमन्द व सभी पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ता M - 9414170270 (93) #27/04/22
Tuesday, 26 April 2022
★श्रीवल्लभाचार्य जी के प्राकट्य दिवस ★श्रीनाथजी के मुखारविंद के प्राकट्य दिवस ★श्रीसद्दू पाण्डे जी को "प्रथम दर्शन दिवस" की बहुत - बहुत - बहुत बधाइयाँ ! आज का दिन वि.स. १५३५ में वैशाख कृष्ण एकादशी (26/04/2022) को श्रीनाथजी के मुखारविंद प्राकट्य व श्रीसद्दू पाण्डे जी को प्रथम दर्शन का अलोकिक दिन के साथ श्री वल्लभाचार्य जी का प्राकट्य दिवस है ! ★वि.स. १५३५ में वैशाख कृष्ण एकादशी को श्रीसद्दू पाण्डे जी को श्री गोवर्धननाथजी के मुखारविन्द का प्राकट्य के दर्शन हुए, व श्री गोवर्धननाथजी ने स्वयं सद्दू पाण्डे से कहां कि मेरा नाम देवदमन है तथा मेरे अन्य नाम इन्द्रदमन और नागदमन भी है। ★इसी दिन वि.स. १५३५ में वैशाख कृष्ण एकादशी को छत्तीसगढ़ के चम्पारण्य में श्री वल्लाभाचार्य का प्राकट्य हुआ। तो हम श्रीनाथजी व श्रीसद्दू पाण्डे जी के प्राकट्य व प्रथम दर्शन के "अलोकिक दिन" को कैसे भूल गये ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी (91) #26/04/22 #dineshapna
Monday, 25 April 2022
अतिक्रमण को हटाना विधि / न्याय सम्मत है ! एक पक्षीय हटाना, आम आदमी के साथ अन्याय है ! अतिक्रमण हटाने की शुरुआत उत्तर प्रदेश से हुई, उसके बाद मध्यप्रदेश, दिल्ली के बाद राजस्थान मे भी हुई ! अब इन्तजार है कि "बुलडोजर बाबा" के बाद "बुलडोजर विधायक" नाथद्वारा मे कब आयेंगे ! नाथद्वारा मे अतिक्रमण - (नाथूवास / सिहाड़ तालाब, शिव मूर्ति के आसपास, कुछ बहुमंजिला ईमारते, कुछ होटले, वन विभाग की जमीनें, नगरपालिका द्वारा लालबाग बस स्टैण्ड की जमीन व बड़े मगरे के आसपास की जमीनें आदि ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी (90) #25/04/22 #dineshapna
Subscribe to:
Posts (Atom)