Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Monday, 18 August 2025
★ *सीए दिनेश सनाढ्य का सीए व सोशल जीवन सफर* ★ सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य का 18 अगस्त 1987 से 18 अगस्त 2025 तक का सीए व सोशल जीवन का सफ़र कई आयामों से भरा हुआ है। जो जीवन संघर्ष, सेवा और साधना का अद्भुत संगम है। :- 1. *Chartered Accountant का सफर (1987 – 2025)* ★ 1964 में जन्म के साथ ही शिक्षा का प्रारम्भ हुआ और निरंतर मेहनत, संघर्ष और आत्मविश्वास के बल पर Chartered Accountant की उपाधि 18/08/1987 को प्राप्त की। ★ एक Practicing Chartered Accountant के रूप में Rajsamand, Rajasthan में वित्तीय पारदर्शिता, टैक्सेशन, ऑडिट और कॉर्पोरेट गवर्नेंस में विशेष पहचान बनाई। ★ ICAI (The Institute of Chartered Accountants of India) के अंतर्गत सक्रिय रहकर न केवल व्यवसायिक जगत की सेवा की बल्कि समाज में “ईमानदारी व प्रोफेशनल इथिक्स” की मिसाल पेश की। ★ राजसमन्द ब्रांच के चेयरमैन रहते हुए स्थानीय स्तर पर सदस्यों और विद्यार्थियों के लिए सेमिनार, कार्यशालाएँ और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। 2. *Social Activist का सफर* ★ समाज में भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पारदर्शिता के मुद्दों को उठाया। ★ नगर और जिले स्तर पर सार्वजनिक हित याचिकाएँ (PILs), पत्राचार और जनहित कार्यों के माध्यम से आमजन की आवाज बने। ★ कई बार प्रशासन और न्यायपालिका के समक्ष जनहित मुद्दों पर पैरवी की, जिससे सामाजिक न्याय की दिशा में योगदान हुआ। 3. *Political Analyst का सफर* ★ राजनीति पर गहरी समझ विकसित की और भारतीय लोकतंत्र की चुनौतियों व अवसरों का विश्लेषण किया। ★ विभिन्न मंचों पर राजनीतिक विचारधाराओं, नीतियों और निर्णयों की निष्पक्ष समीक्षा कर जनता को जागरूक किया। ★ स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर की राजनीति पर अपने विश्लेषण से समाज को सही दृष्टिकोण देने का प्रयास किया। 4. *Spiritual Thinker का सफर* ★ भौतिक सफलता के साथ ही आध्यात्मिक जीवन की ओर झुकाव बढ़ा। ★ गीता, उपनिषद, और भारतीय दर्शन का अध्ययन कर जीवन प्रबंधन व मानव कल्याण के सिद्धांतों को आत्मसात किया। ★ प्रवचनों, लेखन और चिंतन के माध्यम से लोगों को “संतुलित जीवन” जीने का संदेश दिया – जहाँ धन, धर्म, समाज और अध्यात्म का समन्वय हो । 5. *Founder of Life Management (Life Management Movement)* ★ आधुनिक जीवन की आपाधापी और तनावपूर्ण स्थितियों में लोगों को “जीवन को प्रबंधित करने की कला” सिखाने हेतु Life Management की स्थापना की। ★ इसमें 4 स्तंभ – आर्थिक प्रबंधन, सामाजिक उत्तरदायित्व, राजनीतिक समझ और आध्यात्मिक संतुलन – को जोड़कर एक नई दिशा दी। ★ युवाओं, प्रोफेशनल्स और आमजन को सकारात्मक सोच, आत्मानुशासन, समय प्रबंधन और आध्यात्मिक आधार पर जीवन जीने की प्रेरणा दी। *संक्षेप मे (1987 – 2025 का सारांश)* ★CA दिनेश चन्द्र सनाढ्य का सफर केवल एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वे एक सामाजिक प्रहरी, राजनीतिक विश्लेषक, आध्यात्मिक चिंतक और जीवन प्रबंधन के मार्गदर्शक के रूप में विकसित हुए। ★ *18 अगस्त 1987 से 18 अगस्त 2025 तक का यह 38 वर्षों का सफर समाज और प्रोफेशन दोनों के लिए प्रेरणा है।* *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *EK CA* (30) #18/08/25 #dineshapna
Saturday, 16 August 2025
★ *नन्द के घर आनन्द भयो !* ★ नन्द के घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की, हर घर में आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की ॥ जब-जब कान्हा घर-घर आयेंगे, माखन-मिश्री संग प्रेम लुटायेंगे । गोकुल सा हर गाँव बनेगा, हर मन में दीप जलायेंगे ॥ नन्द के घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की, हर घर में आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की ॥ केवल बंसी ही नहीं बजानी, सुदर्शन चक्र भी याद दिलानी । अधर्म मिटेगा, धर्म खिलेगा, सत्य की ज्योति जगमगानी ॥ नन्द के घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की, हर घर में आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की ॥ जब श्रीकृष्ण हर द्वारे आयेंगे, कंस के बन्धन टूट जायेंगे । पाप तिमिर सब दूर होगा, धर्म-सूर्य उजियालो छायेंगे ॥ नन्द के घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की, हर घर में आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की ॥ *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *EK Brijwasi* (29) #17/08/25 #dineshapna
Friday, 15 August 2025
★ *आओ ! श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाये !* ★ कंस था एक मथुरा में, कृष्ण ने किया संहार, अब तो हर गली–गली में, बैठे कंस हजार॥ अब एक कृष्ण काफी नहीं, जग को बचाने आज, लाखों दिलों में जागे, सत्य-प्रेम का साज॥ अन्याय का नाश करना है, सत्य का दीप जलाना, धर्म, करुणा और सेवा से, जीवन को सजाना॥ मैंने आज लिया संकल्प, बनूँगा कृष्ण समान, आप कब उठाएँगे कदम, करे जग का कल्याण॥ *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *EK Brijwasi* (28) #16/08/25 #dineshapna
🇮🇳 राजसमन्द सीए ब्रांच मे 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस प्रथम बार मनाया !🇮🇳 राजसमन्द सीए ब्रांच मे 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस चेयरमैन सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य की अध्यक्षता व रीजनल काउंसिल मैम्बर सीए निर्भीक गांधी के मुख्य आथित्य मे प्रथम बार ब्रांच स्तर पर मनाया । झण्डारोहण मुख्य अतिथि सीए निर्भक गांधी द्वारा किया गया । विशिष्ट अतिथि आयकर अधिकारी रमेश मीणा व सीए देवेन्द्र हिंगड़ ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार रखे । चेयरमैन राजसमन्द ब्रांच, CIRC ऑफ ICAI सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य ने स्वागत भाषण मे कहा कि भारत का स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 1947, केवल राजनीतिक आज़ादी का प्रतीक नहीं, बल्कि आर्थिक स्वतंत्रता का भी संदेश देता है। संविधान का अनुच्छेद 19(1)(g) हमें व्यापार, व्यवसाय और पेशा चुनने की स्वतंत्रता देता है। आज़ादी के बाद उद्योग, स्टार्टअप व MSME क्षेत्र ने उद्यमिता को प्रोत्साहन दिया, जिससे रोजगार और विकास संभव हुआ। वैश्विक अवसरों ने भारत को प्रतिस्पर्धी बनाया और स्वावलंबन की राह खोली। यही स्वतंत्रता हमें राष्ट्र-निर्माण में सक्रिय भागीदारी का अवसर देती है। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Chairman* (27) #15/08/25 #dineshapna
Thursday, 14 August 2025
🇮🇳 “स्वतंत्रता और सीए” 🇮🇳 पंद्रह अगस्त का आया त्योहार, लहराया तिरंगा, गूँजा भारत अपार। सन् सैंतालिस में मिली हमें आज़ादी, बलिदानों की थी इसमें पूरी बुनियादी। फिर आया उन्नीस सौ उनचास का साल, आईसीएआई ने थामा जिम्मेदारी का भाल। आर्थिक निर्माण का बीड़ा उठाया, भारत के सपनों को आकार दिलाया। सीए हैं देश की रीढ़ के समान, ज्ञान, ईमान, परिश्रम की पहचान। संख्याओं में ढूँढते विकास की राह, सत्य और निष्ठा से निभाते हर चाह। जब अर्थव्यवस्था होगी सशक्त और मज़बूत, स्वतंत्रता रहेगी सदा अडिग, अटूट। देश की तरक्की में जो दम भरते हैं, वे सीए हैं, जो सपनों को सच करते हैं। आओ संकल्प लें इस शुभ अवसर पर, भारत को ले जाएँ ऊँचाइयों के सफर पर। तिरंगा लहराए, प्रगति का गीत गाए, स्वतंत्रता की ज्योति सदा जगमगाए। जय हिंद! 🇮🇳 *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Ek Hindustani* (26) #14/08/25 #dineshapna
Sunday, 10 August 2025
★ सीए की राखी ★ रिटर्न, ऑडिट, बैलेंस सब छोड़, आज बहन के संग है दिल की होड़। रेशमी डोर में विश्वास बसा, प्यार का बंधन वर्षों से रचा। बचपन की हँसी, वो खेल, वो बात, यादों की मिठास में छिपा है साथ। ना डेबिट, ना क्रेडिट, बस भाव का लेखा, जिसमें बहन का स्नेह सबसे देखा। सीए भी जानता, जीवन के खाते में, बहन है अमूल्य पूँजी इस नाते में। हर साल राखी ये संदेश सुनाए, प्यार का ब्याज उम्रभर बढ़ाए। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Ek Hindustani* (25) #09/08/25 #dineshapna
Sunday, 3 August 2025
*AI और CA का भविष्य* जब आंकड़ों की भाषा होगी, निर्णय खुद बोलेगा, AI के संग CA का हर कदम, आगे ही डोलेगा। जहाँ समय कम और काम ज़्यादा होगा, वहीं CA का दिमाग और AI का साथ काम आएगा। न टैक्स में उलझन, न ऑडिट में देरी, AI कर देगा हर जाँच अब तेज़ी से पूरी। CA बन जाएगा डेटा विश्लेषण का सारथी, डिजिटल युग में उसका ज्ञान बनेगा अमूल्य संपत्ति। ऑटोमेशन लेगा रूटीन का भार, CA सोचेगा अब रणनीति अपार। AI दे ज्ञान, पर विवेक रहेगा इंसान का, भविष्य चमकेगा, नाम होगा भारत के CA का। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Ek Hindustani* (24) #03/08/25 #dineshapna
Saturday, 26 July 2025
*"हरियाली और सीए"* जिस तरह धरती करे इंतज़ार, अमावस्या पर हरियाली का उपहार । सूखी शाखों में आये नई जान, बूँदों से भर जाए जीवन का मान ।। वैसे ही व्यापार की सूनी डगर, जहाँ हो उलझन, घबराहट का सफ़र । वहाँ आता है सीए, ज्ञान का प्रकाश, संभालता है हर आंकड़ा, बेहिसाब का नाश ।। हरियाली लाती है नयी उम्मीद, खेतों में भर देती है सोने की बीज । और सीए लाता है व्यापार में नीति, ईमानदारी से चलाता है आर्थिक संगीत ।। बारिश जैसे नाप-तोल से बरसे, वैसे ही सीए नियमों में हर निर्णय परखे । करों की उलझन, बजट की गाँठ, सीए ही सुलझाए, दे राहत की साँस ।। हरियाली अमावस्या है प्रकृति का त्यौहार, तो सीए है व्यापार का आधार । जो लाता है स्थिरता, विकास की राह, संवारे सपनों को, मिटाए हर आह ।। इसलिए जैसे पूजा हो हरियाली की, वैसे ही सराहना हो सीए की भी । क्योंकि जहाँ प्रकृति सँवरे बारिश से, वहीं व्यापार सँवरे सीए की सटीक दृष्टि से ।। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Ek Hindustani* (23) #27/07/25 #dineshapna
Thursday, 24 July 2025
*पत्रकारिता को बताया लोकतंत्र की रीढ़: जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी* *संभाग स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह, पत्रिका विमोचन व पौधारोपण सम्पन्न* हमारा हिन्दुस्तान एवं परिवार समाचार द्वारा जिला सूचना केन्द्र में संभाग स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह मुख्य अतिथि बाबूलाल खराड़ी जनजाति मंत्री द्वारा हिन्दी मासिक राष्ट्रीय पत्रिका परिवार समाचार पुस्तिका का विमोचन एवं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश से संपन्न हुआ। समारोह में जनजाति मंत्री बाबु लाल खराडी और कमल कुमार झोटा ऋतु झोटा और वरिष्ठ पत्रकार विष्णु शर्मा द्वारा संभाग के पत्रकारों साहित्यकारों, समाजसेवीयों का ऊपरणा प्रणाम पत्र और प्रतिक चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Ek Hindustani* (22) #24/07/25 #dineshapna
Tuesday, 22 July 2025
★ *युवा सीए को एकाउंटिंग के साथ कौशल सीखना जरूरी — विश्व युवा कौशल दिवस पर ICAI राजसमंद ब्रांच का आयोजन* ★ राजसमंद ब्रांच ऑफ सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई (ICAI) द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर *ब्रांच चेयरमैन सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य* ने स्वागत भाषण में कहा कि "आज अगर कोई सोचता है कि सीए को केवल अकाउंटिंग और ऑडिटिंग से सफलता मिल जाएगी, तो वह अधूरी सोच रखता है। एक सफल सीए बनने के लिए डिजिटल कौशल, डेटा विश्लेषण, प्रभावी संप्रेषण, नेतृत्व क्षमता और समस्या समाधान जैसे कौशलों को भी अपनाना जरूरी है। हमें केवल रिपोर्ट नहीं पढ़नी है, बल्कि क्लाइंट को रणनीतिक सलाह भी देनी है।" सीए दिनेश ने यह भी कहा कि सीए करदाताओं और कर संग्रहकर्ताओं के बीच एक महत्वपूर्ण कडी की भूमिका निभाते हैं। यदि सांसद आम करदाताओं की समस्याओं को समझें और उनका त्वरित समाधान करें, तो सीए और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय और बेहतर बन सकता है, जो एक सेतु बन सकता है । माननीय मुख्य अतिथि *विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़* ने कहा कि "चार्टर्ड अकाउंटेंसी को अक्सर कम आंका जाता है, लेकिन हर सफल व्यवसाय के पीछे एक मजबूत अकाउंटिंग सिस्टम होता है। संख्याएं कभी झूठ नहीं बोलतीं और सीए उन्हीं के संरक्षक होते हैं। जैसे ट्रेन के डिब्बे पटरियों के बिना बेकार हैं, वैसे ही देश की अर्थव्यवस्था सीए के बिना अधूरी है।" माननीय मुख्य अतिथि *सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़* ने अपने वक्तव्य में कहा कि "सीए क्षेत्र का कार्य अदृश्य जरूर होता है, लेकिन उसका प्रभाव गहरा और दूरगामी होता है। बाहर जाकर काम करना ज़रूरी है, लेकिन अपने समाज और परिवार के लिए योगदान देना ही सच्चा संतोष है। इस पेशे में व्यस्तता के कारण लोग अक्सर अपनी सेहत नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन खुश और स्वस्थ रहना ही जीवन का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।" तकनीकी और कौशल आधारित सत्र मे *सीए संदीप सुराणा* ने रेरा (RERA) के पंजीकरण और अनुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं को साझा किया। तथा *श्रीमती पूणम व्यास* ने सुनने, मौखिक संवाद और जनसमूह में प्रभावी बोलने की स्किल्स के महत्व को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने योग दर्शन के अष्टांग योग – यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, और समाधि पर विस्तृत प्रकाश डाला। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Chairman - Rajsamand Branch of CIRC of ICAI* (21) #22/07/25 #dineshapna
Friday, 18 July 2025
★ *ICAI देश के आर्थिक विकास मे पार्टनर* ★ ◆ICAI की *थीम* है "एक दिन MSME के नाम :: *सीए MSME की सेवा मे"*। ◆ICAI देश की संसद के पारित *कानून के द्वारा बनाई गई संस्था है*। ◆युवा CA के लिए *"एकाउंटिंग और आँडिटिग"* के अतिरिक्त एक सफल और बहुमुखी प्रोफेशनल के लिए विभिन्न प्रकार के *"कौशल"* सीखना जरूरी है । ◆CA प्रोफेशनल कार्य करने के साथ *ईमानदारी, नैतिकता* व देश के आर्थिक *विकास मे योगदान देकर सेवा कार्य* भी करता है । ◆CA उद्योग / व्यापार / करदाता व आयकर / जीएसटी / टैक्स विभागों के *बीच की कड़ी* है । ◆CA *उद्योग (Big Corporate & MSME) व व्यापार* के अकाउंटीग , आँडिटिग , वित्तीय अनुशासन , टैक्स प्लानिंग , कानून की पालना , ऋण व अनुदान प्राप्त करने आदि सभी कार्य व मार्गदर्शन का कार्य करते है । जिससे *देश को विकास व देशवासियों को रोजगार* मिलता है । *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Chairman - Rajsamand Branch of ICAI* (20) #18/07/25 #dineshapna
Sunday, 13 July 2025
★वायु प्रदूषण एवं ओवरलोड वाहनो के चलते दुर्घटना को रोका जाये !★ राजसमन्द ट्रांसपोर्ट ऐसोसिएशन , राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच की संयुक्त बैठक जिला परिवहन अधिकारी के तत्वावधान मे हुई । जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य ने कहा कि राजसमंद से मार्बल्स स्लरी व पाउडर का परिवहन ट्रैक, ट्रेलर द्वारा किया जाता है जिसे बिना ढके हुए परिवहन होने के कारण पाउडर सड़क पर उडता है, जिससे हाईवे पर चलने वाले वाहनों व टू व्हीलर को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा उसके कारण एक्सीडेंट भी होते हैं यदि पाउडर व स्लेरी का ट्रांसपोर्टेशन ट्रैकों के ऊपर से तिरपाल लगाकर किया जाए तो सड़क दुर्घटना में 20% की कमी की जा सकती है । राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच लक्ष्मी नारायण आमेटा ने बताया कि इस सम्बंध मे राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल व सड़क एवं परिवहन प्रमुख सचिव जयपुर, क्षैत्रिय परिवहन उदयपुर और जिला परिवहन अधिकारी राजसमन्द को पत्र लिखा, तब जिला परिवहन अधिकारी अभिजीत सांखला ने ट्रांसपोर्ट ऐसोसिएशन को बुलाकर बैठक का आयोजन किया गया । डाॅ. आमेटा ने बताया कि बैठक में तीन मुख्य बात पर सहमति हुई (1) ट्रक एवं ट्रेलर में मार्बल स्लरी, बजरी एवं तमाम उड़ने एवं प्रदूषण फैलाने वाले मिनरल्स को त्रिपाल लगाकर ले जाये। (2) ट्रक एवं ट्रेलर के पीछे लकड़ी/लोहे के फन्टे कंप्लीट लगाकर ही परिवहन किया जाये । (3) बॉडी के ऊपर एवं बाहर लटकता किसी प्रकार का मिनरल का परिवहन नहीं किया जाये । *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Ek Hindustani* (19) #13/07/25 #dineshapna
Saturday, 12 July 2025
●नाथद्वारा में पहली बार हुआ CA करियर काउंसलिंग प्रोग्राम, छात्रों को मिला सुनहरा अवसर● इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की राजसमंद ब्रांच ने नाथद्वारा में पहली बार क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी स्कूल के छात्रों के लिए एक विशेष करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में एक सफल करियर बनाने के लिए सही मार्गदर्शन प्रदान करना था। ICAI राजसमंद ब्रांच के अध्यक्ष, सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य ने कार्यक्रम के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "अकाउंटेंसी के क्षेत्र में सीए बनना सबसे बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक है।" उन्होंने छात्रों को सीए बनने के लिए आवश्यक गुणों के बारे में बताया, जिनमें अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, समय प्रबंधन और मजबूत संस्कार शामिल हैं। सनाढ्य ने कहा कि एक सीए केवल धन कमाने का काम नहीं करता, बल्कि उच्च नैतिकता के साथ देश के आर्थिक विकास में भी भागीदार बनता है। उन्होंने स्पष्ट किया, "हमारी ICAI संस्था ईमानदारी, नैतिकता, सेवा और देश प्रेम के संस्कारों के साथ कार्य करने की प्रेरणा देती है।" कार्यक्रम में राजसमंद ब्रांच के चेयरमैन सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य, सचिव सीए प्रिंस श्रीमाली, सिकासा चेयरपर्सन सीए कोमल चांडक, वक्ता सीए चिराग मंडोवरा, और क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी स्कूल के निदेशक शिव हरी शर्मा, सह निदेशक अभिदेव शर्मा सहित 225 बच्चे सहभागी उपस्थित रहे। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Chairman- ICAI Rajsamand Branch* (18) #12/07/25 #dineshapna
Subscribe to:
Posts (Atom)