Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Tuesday, 2 December 2025
★ *ICAI राजसमन्द ब्रांच चेयरमैन संदेश* ★ 2 दिसंबर – *तीन प्रेरक दिवस, एक सीए की तीन जिम्मेदारियाँ !* *आज 2 दिसंबर को तीन महत्वपूर्ण दिवस* मनाए जाते हैं— (१) राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, (२) अंतर्राष्ट्रीय दास-प्रथा उन्मूलन दिवस, (३) विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस। *एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए ये दिवस केवल तिथियाँ नहीं, बल्कि समाज, मानवता और पेशे के प्रति दायित्वों की त्रिवेणी हैं।* *(1) राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस* - *“पर्यावरण भी हमारी बैलेंस शीट है।”* एक सीए का कर्तव्य है कि जैसे हम वित्तीय लीकेज रोकते हैं, वैसे ही पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए जागरूकता फैलाएँ। वृक्षारोपण, ग्रीन प्रैक्टिसेज, CSR व ESG में सही मार्गदर्शन— यही एक सीए का पर्यावरण-योगदान है। *(2) अंतर्राष्ट्रीय दास-प्रथा उन्मूलन दिवस* - *“नैतिकता और पारदर्शिता ही असली स्वतंत्रता है।”* आर्थिक शोषण, अनुचित वेतन, असुरक्षित रोजगार— ये आधुनिक दास-प्रथा के रूप हैं। एक सीए की जिम्मेदारी है फेयर पे, फेयर प्रैक्टिसेज और मजदूरों व कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाना। *(3) विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस* - *“डिजिटल युग में तकनीक ही एक सीए की शक्ति है।”* GST, Income Tax, Audit Tools, AI, Cloud— सीए की हर सफलता तकनीक से जुड़ी है। डिजिटल ज्ञान को बढ़ाना और इसे समाज व व्यवसायों में प्रसारित करना ही आज का वास्तविक सामाजिक योगदान है। ◆ *आज का संदेश* ◆ ✔ पर्यावरण की सुरक्षा, ✔ मानव सम्मान की रक्षा, ✔ तकनीकी प्रगति— यही *एक सच्चे चार्टर्ड अकाउंटेंट की पहचान हैं।* आइए ! इन *तीनों दिवसों को अपनी पेशेवर जिम्मेदारी से जोड़कर एक बेहतर समाज और मजबूत भारत के निर्माण में योगदान दें ।* *सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य* *#राजसमन्द ICAI ब्रांच चेयरमैन* (82) 02/12/25 #dineshapna
Subscribe to:
Post Comments (Atom)








No comments:
Post a Comment