Thursday, 3 July 2025

◆सीए डे व जीएसटी डे – एक दिन, दो उत्सव | ◆आईसीएआई व जीएसटी विभाग – देश के आर्थिक विकास के सशक्त स्तंभ ◆आईसीएआई व जीएसटी विभाग – दोनों भाई - भाई । राजसमन्द ब्रांच ऑफ़ आईसीएआई (ICAI) में आज सीए डे (CA Day) एवं जीएसटी डे (GST Day) को संयुक्त रूप से हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर आईसीएआई व जीएसटी विभाग को देश की आर्थिक व्यवस्था के दो मजबूत स्तंभ बताते हुए ब्रांच चेयरमैन सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य ने कहा कि दोनों संस्थान भाई-भाई के समान हैं, क्योंकि दोनों ही भारत सरकार के अधीन स्थापित संस्थाएं हैं – एक संसद के अधिनियम द्वारा (ICAI) व दूसरी वित्त मंत्रालय के अंतर्गत (GST Department)। सीए सनाढ्य ने कहा कि दोनों दिवसों का उद्देश्य एक है – "आर्थिक रूप से समृद्ध व सशक्त राष्ट्र का निर्माण"। आईसीएआई की थीम “एक समर्पित पेशा, एक सशक्त राष्ट्र” व जीएसटी विभाग की थीम “एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार” भी इस सोच को दर्शाती हैं। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Chairman- ICAI Rajsamand Branch* (16) #03/07/25 #dineshapna
























 

No comments:

Post a Comment