Sunday, 14 December 2025

★ ICAI राजसमंद ने स्मार्ट स्टडी इंटरनेशनल स्कूल में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया: *सीए प्रोफेशन को बताया भारतीय अर्थव्यवस्था का "हृदय"* ★ ------------------------------------------------------ ◆सीए कोर्स भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने मे महत्त्वपूर्ण भूमिका ! - सीए काबरा ◆सीए प्रोफेशन भारतीय अर्थव्यवस्था का हृदय ! - सीए सनाढ्य ------------------------------------------------------ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की राजसमंद शाखा द्वारा 11 दिसंबर 2025 को स्मार्ट स्टडी इंटरनेशनल स्कूल में एक महत्वपूर्ण करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ICAI की करियर काउंसलिंग कमेटी के चेयरमैन और सेंट्रल काउंसिल मेंबर (CCM), सीए दुर्गेश कुमार काबरा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। सीए काबरा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि *चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) कोर्स भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि इसमें *वाणिज्य (कॉमर्स) का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान होता है।* उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों को वाणिज्य का ज्ञान कक्षा 6वीं से ही मिलना शुरू हो जाना चाहिए, जिससे उनका वाणिज्य के प्रति रुझान बढ़े और वे भविष्य में भारत के विकास में अपना योगदान दे सकें। -------------------------------------- *भारतीय अर्थव्यवस्था का 'हृदय' और करियर की असीम संभावनाएं* ICAI राजसमंद शाखा के चेयरमैन सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य ने भी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने सीए कोर्स में उपलब्ध विभिन्न करियर अवसरों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि *चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रोफेशन भारतीय अर्थव्यवस्था का हृदय (Heart) होता है,* क्योंकि व्यक्ति के शरीर को चलाने के लिए खून की और *खून को चलाने के लिए "हृदय" की आवश्यकता है । इसी प्रकार देश को चलाने के लिए वित्त की और वित्तीय प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने में सीए प्रोफेशन की निर्णायक भूमिका हैं।* इसके अतिरिक्त, करियर काउंसलर सीए हर्षित मित्तल ने भी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने सीए कोर्स की विस्तृत प्रक्रिया (Process) और इसमें निहित व्यापक अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चेयरमैन सीए दुर्गेश कुमार काबरा ने ICAI राजसमंद शाखा के कोषाध्यक्ष सीए डी. एस. मेहता के साथ श्रीनाथ जी की राजभोग की झाँकी के दर्शन किए। सीए काबरा का स्वागत करने वालों में ICAI राजसमंद शाखा के चेयरमैन सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य, CICASA (ICAI के छात्र विंग) की चेयरपर्सन सीए कोमल चांडक, करियर काउंसलर सीए हर्षित मित्तल, स्मार्ट स्टडी स्कूल के डायरेक्टर मनोहर भाटिया, तिलकेश भाटिया, सीए शिल्पा भाटिया, बृजमोहन तापडिय़ा और स्कूल के प्रिंसिपल डाँ. पारुल जोशी शामिल थे। इस कार्यक्रम ने छात्रों को CA पेशे के महत्व, वित्तीय सफलता और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया, साथ ही उन्हें देश की आर्थिक प्रगति में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया। *सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य* *#राजसमन्द सीए ब्रांच चेयरमैन* (83) 14/12/25 #dineshapna



























 

Tuesday, 2 December 2025

★ *ICAI राजसमन्द ब्रांच चेयरमैन संदेश* ★ 2 दिसंबर – *तीन प्रेरक दिवस, एक सीए की तीन जिम्मेदारियाँ !* *आज 2 दिसंबर को तीन महत्वपूर्ण दिवस* मनाए जाते हैं— (१) राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, (२) अंतर्राष्ट्रीय दास-प्रथा उन्मूलन दिवस, (३) विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस। *एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए ये दिवस केवल तिथियाँ नहीं, बल्कि समाज, मानवता और पेशे के प्रति दायित्वों की त्रिवेणी हैं।* *(1) राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस* - *“पर्यावरण भी हमारी बैलेंस शीट है।”* एक सीए का कर्तव्य है कि जैसे हम वित्तीय लीकेज रोकते हैं, वैसे ही पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए जागरूकता फैलाएँ। वृक्षारोपण, ग्रीन प्रैक्टिसेज, CSR व ESG में सही मार्गदर्शन— यही एक सीए का पर्यावरण-योगदान है। *(2) अंतर्राष्ट्रीय दास-प्रथा उन्मूलन दिवस* - *“नैतिकता और पारदर्शिता ही असली स्वतंत्रता है।”* आर्थिक शोषण, अनुचित वेतन, असुरक्षित रोजगार— ये आधुनिक दास-प्रथा के रूप हैं। एक सीए की जिम्मेदारी है फेयर पे, फेयर प्रैक्टिसेज और मजदूरों व कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाना। *(3) विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस* - *“डिजिटल युग में तकनीक ही एक सीए की शक्ति है।”* GST, Income Tax, Audit Tools, AI, Cloud— सीए की हर सफलता तकनीक से जुड़ी है। डिजिटल ज्ञान को बढ़ाना और इसे समाज व व्यवसायों में प्रसारित करना ही आज का वास्तविक सामाजिक योगदान है। ◆ *आज का संदेश* ◆ ✔ पर्यावरण की सुरक्षा, ✔ मानव सम्मान की रक्षा, ✔ तकनीकी प्रगति— यही *एक सच्चे चार्टर्ड अकाउंटेंट की पहचान हैं।* आइए ! इन *तीनों दिवसों को अपनी पेशेवर जिम्मेदारी से जोड़कर एक बेहतर समाज और मजबूत भारत के निर्माण में योगदान दें ।* *सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य* *#राजसमन्द ICAI ब्रांच चेयरमैन* (82) 02/12/25 #dineshapna