Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Monday, 29 May 2017
■■सोसाईटी की 12 वर्षो से 24 घण्टे चिकित्सा सुविधाओ की माँग ■■ ●श्रीमती किरण माहेश्वरी को आज अन्तिम ज्ञापन ! ●श्रीमती किरण जी ने CMHO व PMO को यहाँ 12 घण्टे चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिये ! ●2005 मे कलेक्टर ने यहाँ 24 घण्टे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लिखित आश्वासन दिया किन्तु हुआ कुछ नही ! ★अब देखना है कि............ आगे क्या होगा ? ★देखना है..... प्रशासन को ? .................. नेताओ को ? उनके वादो को ?
Saturday, 27 May 2017
सरकार "फोर" लेन देकर "फोर" तरीके से नुकसान दे रही है :- (1)घटीया निर्माण व भ्रष्टाचार से जनता के धन की बबाँदी ! (2)गलत तरीके व सुविधानुसार निर्माण नही होने से जन दुघँटनाओ की प्रबल सम्भावनाएँ ! (3)सही तरीके व नियमानुसार पेड़ नही लगाने से पर्यावरण को नुकसान ! (4)अनुचित व नियम से अधिक टोल वसूली कर जनता के साथ अन्याय !
गोमती उदयपुर फोरलेन टोल टैक्स अधिक क्यों वसूला जा रहा है ?
😢😢😢😢😢😢😢😢😢
1.
यह रोड 79.310 कि.मी. पर दो बार टोल चार्जेज़ - 35 ₹ माण्डावाड़ा टोल व 110₹ नेगडिया टोल। इस प्रकार प्रति कि. मी. 1.83₹ टोल चार्जेज़ लिया जा रहा है।
जबकि यह भारत में अन्य जगह के टोल टैक्स से ज्यादा हैं। तथा एक रोड़ पर दो बार टोल कहीं नहीं वसूला जाता हैं।
2.
राजसमन्द जिले के 25 कि.मी. के दायरे के वाहनों को 50₹ का मासिक पास लिया जा रहा है।
जबकि गुजरात के गृह जिले के वाहन टोल फ्री है तथा
नियम यह है कि 20 कि.मी. के दायरे के वाहन टोल फ्री हैं।
3.
टोल पास नाथद्वारा व राजसमन्द में बनना चाहिए। जबकि कंपनी ज्यादा व्यक्तियों को इसका फायदा नहीं मिले उसके लिए नेगडिया टोल नाके पर ही पास जारी किये जाते हैं ?
समय भी 10.00 से 5.00 बजे तक का ही है।
गाड़ी के R.C. कोपी व स्वयं की मूल I.D. होने के बावजूद भी पास नही बनाए जाते हैं।
अन्य केस मे मूल Voter I.D. नही है जबकि मूल D.L. दिया जा रहा है, तो भी पास नही बनाये जा रहे है। अर्थात केवल जनता को परेशान किया जा रहा हैं ?
4.
टोल नाके पर न तो कोई जिम्मेदार व्यक्ति रहता है, व न ही जिम्मेदारी से जनता को जवाब देते है ? केवल टोल कमीँ व सुरक्षाकर्मी जनता से बदतमीजी कर पैसा वसूल रहे है ?
न कम्पनी सुनती है व न प्रशासन सुनता है ? ये सरकारी नियम व कम्पनी के आदेश का हवाला देते है किन्तु न तो नियम बताते है व न ही कम्पनी के अधिकारी बात करते है ?
👍अतः यह जनता के साथ धोखा है ?
👍टोल कम्पनी अधिक राशि नियमों को तोड मरोड़ के वसूल रही है ?
👍जनता FIR भी दर्ज नही करा सकती है ?
👍जनता को पैसे देने के साथ बदतमीजी भी सहन करनी पड रही है ?
↩↪🔁🔀⤴↔↕🔄↗
जनता कहाँ जाये ???????
★ प्रशासन सुनता नहीं ?
★ जन प्रतिनिधि चुप है ?
★ मिडिया केवल समस्या उठाने का दिखावा करते है ?
★ NHAI जवाब नही देती ?
☝🏾☝🏾☝🏾☝🏾☝🏾☝🏾☝🏾☝🏾☝🏾
जनता क्या करें ????????
★जनता एकजुट हो ???
★जनता राजनीतिक पार्टियों में बँटें नहीं ???
★कानून के दायरे में आवाज़ उठाएं ???
★प्रशासन से 31 प्रश्नों के उत्तर लें ???
★जन प्रतिनिधियों से 5 प्रश्नों का उत्तर लें ???
★50 ₹ मासिक पास का वैधानिक अनुबंध क्या है ? NHAI के नियम क्या है ? NHAI व सद्भाव के बीच अनुबंध को सार्वजनिक कराएं ???
★गोमती उदयपुर फोरलेन की सभी प्रशासनिक, NHAI, PWD की जाँच रिपोर्ट को सार्वजनिक कराएं ???
अपने सुझाव दे :----------------------
😢😢😢😢😢😢😢😢😢
1.
यह रोड 79.310 कि.मी. पर दो बार टोल चार्जेज़ - 35 ₹ माण्डावाड़ा टोल व 110₹ नेगडिया टोल। इस प्रकार प्रति कि. मी. 1.83₹ टोल चार्जेज़ लिया जा रहा है।
जबकि यह भारत में अन्य जगह के टोल टैक्स से ज्यादा हैं। तथा एक रोड़ पर दो बार टोल कहीं नहीं वसूला जाता हैं।
2.
राजसमन्द जिले के 25 कि.मी. के दायरे के वाहनों को 50₹ का मासिक पास लिया जा रहा है।
जबकि गुजरात के गृह जिले के वाहन टोल फ्री है तथा
नियम यह है कि 20 कि.मी. के दायरे के वाहन टोल फ्री हैं।
3.
टोल पास नाथद्वारा व राजसमन्द में बनना चाहिए। जबकि कंपनी ज्यादा व्यक्तियों को इसका फायदा नहीं मिले उसके लिए नेगडिया टोल नाके पर ही पास जारी किये जाते हैं ?
समय भी 10.00 से 5.00 बजे तक का ही है।
गाड़ी के R.C. कोपी व स्वयं की मूल I.D. होने के बावजूद भी पास नही बनाए जाते हैं।
अन्य केस मे मूल Voter I.D. नही है जबकि मूल D.L. दिया जा रहा है, तो भी पास नही बनाये जा रहे है। अर्थात केवल जनता को परेशान किया जा रहा हैं ?
4.
टोल नाके पर न तो कोई जिम्मेदार व्यक्ति रहता है, व न ही जिम्मेदारी से जनता को जवाब देते है ? केवल टोल कमीँ व सुरक्षाकर्मी जनता से बदतमीजी कर पैसा वसूल रहे है ?
न कम्पनी सुनती है व न प्रशासन सुनता है ? ये सरकारी नियम व कम्पनी के आदेश का हवाला देते है किन्तु न तो नियम बताते है व न ही कम्पनी के अधिकारी बात करते है ?
👍अतः यह जनता के साथ धोखा है ?
👍टोल कम्पनी अधिक राशि नियमों को तोड मरोड़ के वसूल रही है ?
👍जनता FIR भी दर्ज नही करा सकती है ?
👍जनता को पैसे देने के साथ बदतमीजी भी सहन करनी पड रही है ?
↩↪🔁🔀⤴↔↕🔄↗
जनता कहाँ जाये ???????
★ प्रशासन सुनता नहीं ?
★ जन प्रतिनिधि चुप है ?
★ मिडिया केवल समस्या उठाने का दिखावा करते है ?
★ NHAI जवाब नही देती ?
☝🏾☝🏾☝🏾☝🏾☝🏾☝🏾☝🏾☝🏾☝🏾
जनता क्या करें ????????
★जनता एकजुट हो ???
★जनता राजनीतिक पार्टियों में बँटें नहीं ???
★कानून के दायरे में आवाज़ उठाएं ???
★प्रशासन से 31 प्रश्नों के उत्तर लें ???
★जन प्रतिनिधियों से 5 प्रश्नों का उत्तर लें ???
★50 ₹ मासिक पास का वैधानिक अनुबंध क्या है ? NHAI के नियम क्या है ? NHAI व सद्भाव के बीच अनुबंध को सार्वजनिक कराएं ???
★गोमती उदयपुर फोरलेन की सभी प्रशासनिक, NHAI, PWD की जाँच रिपोर्ट को सार्वजनिक कराएं ???
अपने सुझाव दे :----------------------