★ *युवा सीए को एकाउंटिंग के साथ कौशल सीखना जरूरी — विश्व युवा कौशल दिवस पर ICAI राजसमंद ब्रांच का आयोजन* ★ राजसमंद ब्रांच ऑफ सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई (ICAI) द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर *ब्रांच चेयरमैन सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य* ने स्वागत भाषण में कहा कि "आज अगर कोई सोचता है कि सीए को केवल अकाउंटिंग और ऑडिटिंग से सफलता मिल जाएगी, तो वह अधूरी सोच रखता है। एक सफल सीए बनने के लिए डिजिटल कौशल, डेटा विश्लेषण, प्रभावी संप्रेषण, नेतृत्व क्षमता और समस्या समाधान जैसे कौशलों को भी अपनाना जरूरी है। हमें केवल रिपोर्ट नहीं पढ़नी है, बल्कि क्लाइंट को रणनीतिक सलाह भी देनी है।" सीए दिनेश ने यह भी कहा कि सीए करदाताओं और कर संग्रहकर्ताओं के बीच एक महत्वपूर्ण कडी की भूमिका निभाते हैं। यदि सांसद आम करदाताओं की समस्याओं को समझें और उनका त्वरित समाधान करें, तो सीए और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय और बेहतर बन सकता है, जो एक सेतु बन सकता है । माननीय मुख्य अतिथि *विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़* ने कहा कि "चार्टर्ड अकाउंटेंसी को अक्सर कम आंका जाता है, लेकिन हर सफल व्यवसाय के पीछे एक मजबूत अकाउंटिंग सिस्टम होता है। संख्याएं कभी झूठ नहीं बोलतीं और सीए उन्हीं के संरक्षक होते हैं। जैसे ट्रेन के डिब्बे पटरियों के बिना बेकार हैं, वैसे ही देश की अर्थव्यवस्था सीए के बिना अधूरी है।" माननीय मुख्य अतिथि *सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़* ने अपने वक्तव्य में कहा कि "सीए क्षेत्र का कार्य अदृश्य जरूर होता है, लेकिन उसका प्रभाव गहरा और दूरगामी होता है। बाहर जाकर काम करना ज़रूरी है, लेकिन अपने समाज और परिवार के लिए योगदान देना ही सच्चा संतोष है। इस पेशे में व्यस्तता के कारण लोग अक्सर अपनी सेहत नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन खुश और स्वस्थ रहना ही जीवन का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।" तकनीकी और कौशल आधारित सत्र मे *सीए संदीप सुराणा* ने रेरा (RERA) के पंजीकरण और अनुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं को साझा किया। तथा *श्रीमती पूणम व्यास* ने सुनने, मौखिक संवाद और जनसमूह में प्रभावी बोलने की स्किल्स के महत्व को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने योग दर्शन के अष्टांग योग – यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, और समाधि पर विस्तृत प्रकाश डाला। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Chairman - Rajsamand Branch of CIRC of ICAI* (21) #22/07/25 #dineshapna
›
●नाथद्वारा में पहली बार हुआ CA करियर काउंसलिंग प्रोग्राम, छात्रों को मिला सुनहरा अवसर● इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की राजसमंद ब्रांच ने नाथद्वारा में पहली बार क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी स्कूल के छात्रों के लिए एक विशेष करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में एक सफल करियर बनाने के लिए सही मार्गदर्शन प्रदान करना था। ICAI राजसमंद ब्रांच के अध्यक्ष, सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य ने कार्यक्रम के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "अकाउंटेंसी के क्षेत्र में सीए बनना सबसे बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक है।" उन्होंने छात्रों को सीए बनने के लिए आवश्यक गुणों के बारे में बताया, जिनमें अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, समय प्रबंधन और मजबूत संस्कार शामिल हैं। सनाढ्य ने कहा कि एक सीए केवल धन कमाने का काम नहीं करता, बल्कि उच्च नैतिकता के साथ देश के आर्थिक विकास में भी भागीदार बनता है। उन्होंने स्पष्ट किया, "हमारी ICAI संस्था ईमानदारी, नैतिकता, सेवा और देश प्रेम के संस्कारों के साथ कार्य करने की प्रेरणा देती है।" कार्यक्रम में राजसमंद ब्रांच के चेयरमैन सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य, सचिव सीए प्रिंस श्रीमाली, सिकासा चेयरपर्सन सीए कोमल चांडक, वक्ता सीए चिराग मंडोवरा, और क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी स्कूल के निदेशक शिव हरी शर्मा, सह निदेशक अभिदेव शर्मा सहित 225 बच्चे सहभागी उपस्थित रहे। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Chairman- ICAI Rajsamand Branch* (18) #12/07/25 #dineshapna
›