Thursday, 24 July 2025

*पत्रकारिता को बताया लोकतंत्र की रीढ़: जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी* *संभाग स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह, पत्रिका विमोचन व पौधारोपण सम्पन्न* हमारा हिन्दुस्तान एवं परिवार समाचार द्वारा जिला सूचना केन्द्र में संभाग स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह मुख्य अतिथि बाबूलाल खराड़ी जनजाति मंत्री द्वारा हिन्दी मासिक राष्ट्रीय पत्रिका परिवार समाचार पुस्तिका का विमोचन एवं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश से संपन्न हुआ। समारोह में जनजाति मंत्री बाबु लाल खराडी और कमल कुमार झोटा ऋतु झोटा और वरिष्ठ पत्रकार विष्णु शर्मा द्वारा संभाग के पत्रकारों साहित्यकारों, समाजसेवीयों का ऊपरणा प्रणाम पत्र और प्रतिक चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Ek Hindustani* (22) #24/07/25 #dineshapna

 
Tuesday, 22 July 2025

★ *युवा सीए को एकाउंटिंग के साथ कौशल सीखना जरूरी — विश्व युवा कौशल दिवस पर ICAI राजसमंद ब्रांच का आयोजन* ★ राजसमंद ब्रांच ऑफ सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई (ICAI) द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर *ब्रांच चेयरमैन सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य* ने स्वागत भाषण में कहा कि "आज अगर कोई सोचता है कि सीए को केवल अकाउंटिंग और ऑडिटिंग से सफलता मिल जाएगी, तो वह अधूरी सोच रखता है। एक सफल सीए बनने के लिए डिजिटल कौशल, डेटा विश्लेषण, प्रभावी संप्रेषण, नेतृत्व क्षमता और समस्या समाधान जैसे कौशलों को भी अपनाना जरूरी है। हमें केवल रिपोर्ट नहीं पढ़नी है, बल्कि क्लाइंट को रणनीतिक सलाह भी देनी है।" सीए दिनेश ने यह भी कहा कि सीए करदाताओं और कर संग्रहकर्ताओं के बीच एक महत्वपूर्ण कडी की भूमिका निभाते हैं। यदि सांसद आम करदाताओं की समस्याओं को समझें और उनका त्वरित समाधान करें, तो सीए और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय और बेहतर बन सकता है, जो एक सेतु बन सकता है । माननीय मुख्य अतिथि *विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़* ने कहा कि "चार्टर्ड अकाउंटेंसी को अक्सर कम आंका जाता है, लेकिन हर सफल व्यवसाय के पीछे एक मजबूत अकाउंटिंग सिस्टम होता है। संख्याएं कभी झूठ नहीं बोलतीं और सीए उन्हीं के संरक्षक होते हैं। जैसे ट्रेन के डिब्बे पटरियों के बिना बेकार हैं, वैसे ही देश की अर्थव्यवस्था सीए के बिना अधूरी है।" माननीय मुख्य अतिथि *सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़* ने अपने वक्तव्य में कहा कि "सीए क्षेत्र का कार्य अदृश्य जरूर होता है, लेकिन उसका प्रभाव गहरा और दूरगामी होता है। बाहर जाकर काम करना ज़रूरी है, लेकिन अपने समाज और परिवार के लिए योगदान देना ही सच्चा संतोष है। इस पेशे में व्यस्तता के कारण लोग अक्सर अपनी सेहत नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन खुश और स्वस्थ रहना ही जीवन का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।" तकनीकी और कौशल आधारित सत्र मे *सीए संदीप सुराणा* ने रेरा (RERA) के पंजीकरण और अनुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं को साझा किया। तथा *श्रीमती पूणम व्यास* ने सुनने, मौखिक संवाद और जनसमूह में प्रभावी बोलने की स्किल्स के महत्व को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने योग दर्शन के अष्टांग योग – यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, और समाधि पर विस्तृत प्रकाश डाला। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Chairman - Rajsamand Branch of CIRC of ICAI* (21) #22/07/25 #dineshapna

 
Friday, 18 July 2025

★ *ICAI देश के आर्थिक विकास मे पार्टनर* ★ ◆ICAI की *थीम* है "एक दिन MSME के नाम :: *सीए MSME की सेवा मे"*। ◆ICAI देश की संसद के पारित *कानून के द्वारा बनाई गई संस्था है*। ◆युवा CA के लिए *"एकाउंटिंग और आँडिटिग"* के अतिरिक्त एक सफल और बहुमुखी प्रोफेशनल के लिए विभिन्न प्रकार के *"कौशल"* सीखना जरूरी है । ◆CA प्रोफेशनल कार्य करने के साथ *ईमानदारी, नैतिकता* व देश के आर्थिक *विकास मे योगदान देकर सेवा कार्य* भी करता है । ◆CA उद्योग / व्यापार / करदाता व आयकर / जीएसटी / टैक्स विभागों के *बीच की कड़ी* है । ◆CA *उद्योग (Big Corporate & MSME) व व्यापार* के अकाउंटीग , आँडिटिग , वित्तीय अनुशासन , टैक्स प्लानिंग , कानून की पालना , ऋण व अनुदान प्राप्त करने आदि सभी कार्य व मार्गदर्शन का कार्य करते है । जिससे *देश को विकास व देशवासियों को रोजगार* मिलता है । *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Chairman - Rajsamand Branch of ICAI* (20) #18/07/25 #dineshapna

 
Sunday, 13 July 2025

★वायु प्रदूषण एवं ओवरलोड वाहनो के चलते दुर्घटना को रोका जाये !★ राजसमन्द ट्रांसपोर्ट ऐसोसिएशन , राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच की संयुक्त बैठक जिला परिवहन अधिकारी के तत्वावधान मे हुई । जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य ने कहा कि राजसमंद से मार्बल्स स्लरी व पाउडर का परिवहन ट्रैक, ट्रेलर द्वारा किया जाता है जिसे बिना ढके हुए परिवहन होने के कारण पाउडर सड़क पर उडता है, जिससे हाईवे पर चलने वाले वाहनों व टू व्हीलर को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा उसके कारण एक्सीडेंट भी होते हैं यदि पाउडर व स्लेरी का ट्रांसपोर्टेशन ट्रैकों के ऊपर से तिरपाल लगाकर किया जाए तो सड़क दुर्घटना में 20% की कमी की जा सकती है । राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच लक्ष्मी नारायण आमेटा ने बताया कि इस सम्बंध मे राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल व सड़क एवं परिवहन प्रमुख सचिव जयपुर, क्षैत्रिय परिवहन उदयपुर और जिला परिवहन अधिकारी राजसमन्द को पत्र लिखा, तब जिला परिवहन अधिकारी अभिजीत सांखला ने ट्रांसपोर्ट ऐसोसिएशन को बुलाकर बैठक का आयोजन किया गया । डाॅ. आमेटा ने बताया कि बैठक में तीन मुख्य बात पर सहमति हुई (1) ट्रक एवं ट्रेलर में मार्बल स्लरी, बजरी एवं तमाम उड़ने एवं प्रदूषण फैलाने वाले मिनरल्स को त्रिपाल लगाकर ले जाये। (2) ट्रक एवं ट्रेलर के पीछे लकड़ी/लोहे के फन्टे कंप्लीट लगाकर ही परिवहन किया जाये । (3) बॉडी के ऊपर एवं बाहर लटकता किसी प्रकार का मिनरल का परिवहन नहीं किया जाये । *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Ek Hindustani* (19) #13/07/25 #dineshapna

 
Saturday, 12 July 2025

●नाथद्वारा में पहली बार हुआ CA करियर काउंसलिंग प्रोग्राम, छात्रों को मिला सुनहरा अवसर● इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की राजसमंद ब्रांच ने नाथद्वारा में पहली बार क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी स्कूल के छात्रों के लिए एक विशेष करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में एक सफल करियर बनाने के लिए सही मार्गदर्शन प्रदान करना था। ICAI राजसमंद ब्रांच के अध्यक्ष, सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य ने कार्यक्रम के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "अकाउंटेंसी के क्षेत्र में सीए बनना सबसे बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक है।" उन्होंने छात्रों को सीए बनने के लिए आवश्यक गुणों के बारे में बताया, जिनमें अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, समय प्रबंधन और मजबूत संस्कार शामिल हैं। सनाढ्य ने कहा कि एक सीए केवल धन कमाने का काम नहीं करता, बल्कि उच्च नैतिकता के साथ देश के आर्थिक विकास में भी भागीदार बनता है। उन्होंने स्पष्ट किया, "हमारी ICAI संस्था ईमानदारी, नैतिकता, सेवा और देश प्रेम के संस्कारों के साथ कार्य करने की प्रेरणा देती है।" कार्यक्रम में राजसमंद ब्रांच के चेयरमैन सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य, सचिव सीए प्रिंस श्रीमाली, सिकासा चेयरपर्सन सीए कोमल चांडक, वक्ता सीए चिराग मंडोवरा, और क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी स्कूल के निदेशक शिव हरी शर्मा, सह निदेशक अभिदेव शर्मा सहित 225 बच्चे सहभागी उपस्थित रहे। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Chairman- ICAI Rajsamand Branch* (18) #12/07/25 #dineshapna

 
Sunday, 6 July 2025

एक युवा सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) के लिए *"अकाउंटिंग और ऑडिटिंग"* के अतिरिक्त एक सफल और बहुमुखी प्रोफेशनल बनने के लिए विभिन्न प्रकार के *"कौशल (skills)"* सीखना ज़रूरी है । *1. तकनीकी/प्रोफेशनल कौशल (Technical/Professional Skills):* ➤ Financial Modeling ➤ Data Analytics ➤ GST, Direct Tax, International Taxation ➤ SAP, Tally, QuickBooks *2. सॉफ्ट स्किल्स (Soft Skills):* ➤ Effective Communication (written and verbal) ➤ Presentation Skills ➤ Time Management & Multitasking ➤ Critical Thinking & Problem Solving ➤ Negotiation and Persuasion *3. व्यवसायिक कौशल (Business & Entrepreneurial Skills):* ➤ Financial Planning & Analysis (FP&A) ➤ Startup Ecosystem Knowledge ➤ Consulting Skills *4. डिजिटल कौशल (Digital & Modern Skills):* ➤ Automation Tools (Alteryx, UiPath) ➤ Cybersecurity Awareness ➤ Blockchain और Cryptocurrency Knowledge *5. प्रमाणपत्र/कोर्स (Recommended Certifications/Courses):* ➤ CFA / CPA / ACCA ➤ Financial Modeling & Valuation ➤ Data Analytics Certification ➤ Digital Marketing *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Chairman- ICAI Rajsamand Branch* (17) #06/07/25 #dineshapna

 
Thursday, 3 July 2025

◆सीए डे व जीएसटी डे – एक दिन, दो उत्सव | ◆आईसीएआई व जीएसटी विभाग – देश के आर्थिक विकास के सशक्त स्तंभ ◆आईसीएआई व जीएसटी विभाग – दोनों भाई - भाई । राजसमन्द ब्रांच ऑफ़ आईसीएआई (ICAI) में आज सीए डे (CA Day) एवं जीएसटी डे (GST Day) को संयुक्त रूप से हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर आईसीएआई व जीएसटी विभाग को देश की आर्थिक व्यवस्था के दो मजबूत स्तंभ बताते हुए ब्रांच चेयरमैन सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य ने कहा कि दोनों संस्थान भाई-भाई के समान हैं, क्योंकि दोनों ही भारत सरकार के अधीन स्थापित संस्थाएं हैं – एक संसद के अधिनियम द्वारा (ICAI) व दूसरी वित्त मंत्रालय के अंतर्गत (GST Department)। सीए सनाढ्य ने कहा कि दोनों दिवसों का उद्देश्य एक है – "आर्थिक रूप से समृद्ध व सशक्त राष्ट्र का निर्माण"। आईसीएआई की थीम “एक समर्पित पेशा, एक सशक्त राष्ट्र” व जीएसटी विभाग की थीम “एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार” भी इस सोच को दर्शाती हैं। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Chairman- ICAI Rajsamand Branch* (16) #03/07/25 #dineshapna