आम जनता का "दोनो फोरलेन" के सम्बन्ध मे "दोनो दलो" से "दो यक्ष प्रश्न" :- ★फोरलेन पर सर्विस रोड़ नही होने से, नाथद्वारा मे गलत पुल बनने से, समुचित अण्डरपास नही होने से, अधिक मात्रा मे मोड़ तोड़ होने से तथा सही व नियमानुसार डिवाईडर नही होने से सैकड़ो लोगो की जान गई व हजारो लोग घायल हुए, उनके लिए "कौन जिम्मेदार" है ? ★फोरलेन पर पानी भरने, किसानो को जमीन का उचित मुआवजा न मिलने, सड़क का निर्माण मापदण्ड़ के अनुसार नही होने, नियमानुसार पेड़ नही लगाने, कर चोरी करने, आम जनता की शिकायतो का उचित समाधान न करने तथा अधिक मात्रा मे टोल वसूल करने के लिए "कौन जिम्मेदार" है ? ★★★★★★★★★★★★★★★ उक्त दोनो प्रश्नो का उत्तर देने के बाद बताये कि उक्त फोरलेन किसने बनाई ! CA. Dinesh Sanadhya - 30.08.2017





Saturday, 26 August 2017

*भारत का नया गीत* *आओ बच्चों तुम्हे दिखायें, शैतानी शैतान की... ।* *नेताओं से बहुत दुखी है, जनता हिन्दुस्तान की...।।* *बड़े-बड़े नेता शामिल हैं, घोटालों की थाली में ।* *सूटकेश भर के चलते हैं, अपने यहाँ दलाली में ।।* *देश-धर्म की नहीं है चिंता, चिन्ता निज सन्तान की ।* *नेताओं से बहुत दुखी है, जनता हिन्दुस्तान की...।।* *चोर-लुटेरे भी अब देखो, सांसद और विधायक हैं।* *सुरा-सुन्दरी के प्रेमी ये, सचमुच के खलनायक हैं ।।* *भिखमंगों में गिनती कर दी, भारत देश महान की ।* *नेताओं से बहुत दुखी है, जनता हिन्दुस्तान की...।।* *जनता के आवंटित धन को, आधा मंत्री खाते हैं ।* *बाकी में अफसर ठेकेदार, मिलकर मौज उड़ाते हैं ।।* *लूट खसोट मचा रखी है, सरकारी अनुदान की ।* *नेताओं से बहुत दुखी है, जनता हिन्दुस्तान की...।।* *थर्ड क्लास अफसर बन जाता, फर्स्ट क्लास चपरासी है, *होशियार बच्चों के मन में, छायी आज उदासी है।।* *गंवार सारे मंत्री बन गये, मेधावी आज खलासी है।* *आओ बच्चों तुम्हें दिखायें, शैतानी शैतान की...।।* *नेताओं से बहुत दुखी है, जनता हिन्दुस्तान की. 🌷🌷🌷🌷🌷 🌺🌺🌺🌺🌺


Tuesday, 15 August 2017

★★"देश को आजादी" (15अगस्त) व "देशवासीयो को आजादी" श्रीकृष्ण द्वारा(जन्माष्टमी) 【15.08.2017 को 】★★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ■स्वतन्त्रता दिवस व जन्माष्टमी (◆एक दिन◆) 15.08.2017 को अर्थात् "देश को आजादी" (15 अगस्त) के साथ "देशवासीयो को पूर्ण आजादी" (जन्माष्टमी) श्रीकृष्ण के सिद्वान्त को आत्मसात करके ही मिल सकती है। ■देश को आजादी के "सात दशक" बीत जाने के बाद भी देशवासीयो को "सात समस्याओ" से आजतक आजादी नही मिली है :- (1) गरीबी से (2) अशिक्षा से (3) बेरोजगारी से (4) जातिवाद से (5) कालेधन से (6) आतंकवाद से (7) भ्रष्टाचार से । ●●●●●●●●●●●●●●●●●● ■देश को आजादी "आम जनता"👌 (हिन्दु ,मुस्लिम व अन्य)(अमीर व गरीब)(गरम दल व नरम दल) के "एक मुद्दे पर एकजुट प्रयास" 👌से मिली है । ■अबतक देशवासीयो को "7 दशक" बाद भी "7 समस्याओ" से आजादी नही मिली, इसके लिए "आम जनता"👌 (हिन्दु ,मुस्लिम व अन्य)(अमीर व गरीब)(गरम दल व नरम दल)(सभी राजनैतिक दलो) कोे "एक मुद्दे पर एकजुट प्रयास" 👌करने की आवश्यकता है । यह काम केवल "आम जनता" ही कर सकती है। ■देशवासीयो को आजादी 【मिशन "आम जनता - 1795" से "जन्माष्टमी मनाकर" व "श्रीकृष्ण के सिद्वान्त" को आत्मसात करके मिल सकती है । ■जब "देश व देशवासीयो" दोनो को आजादी मिलेगी तब ही भारत को "पूर्ण आजादी" मिलेगी । ★★इसलिए 15.08.2017 को एक दिन है स्वतन्त्रता दिवस व जन्माष्टमी !★★ ★★■■बधाई !! बधाई !!■■★★ www.dineshapna.blogspot.com ************************* ★★मिशन - "आम जनता -1795"★★ आम जनता की सभी समस्याओ का सटीक व स्थाई समाधान है "मुद्दे पर एकजुटता" ! ★आम जनता 1825 दिन मे से 30 दिन अपनी अलग - अलग राजनैतिक ,धार्मिक व सामाजिक प्रतिबद्वता के कारण बँट सकते है , किन्तु शेष 1795 दिन "मुद्दो (जन समस्याओ) पर एकजुट" रहे । ★आम जनता 1795 दिन "जन समस्याओ" को सर्वोपरी मानते हुए राजनैतिक दल / नेताओ / धर्म / जाति / सम्प्रदाय / स्वार्थ से ऊपर उठकर "एकजुट" होकर कार्य करे । ★आम जनता "मुद्दे / जन समस्याओ" को भगवान /अल्लाह /ईशा मशीह /गुरूग्रन्थ साहिब का आदेश मानते हुए "सर्वोपरी माने" व अपनी पूर्ण क्षमता से कानून के दायरे मे कार्य करे । ★आम जनता श्रीकृष्ण के सिद्वान्तो के अनुसार कार्य करे तो सभी जन समस्याओ का समाधान 100% हो सकता है । ★श्रीकृष्ण के सिद्वान्त (1) सभी से प्रेम करे (2) अन्याय के विरूद्व लड़े (3) कर्म को प्राथमिकता दे (4) धर्म को भाई/परिवार से ऊपर समझे (5) मोह छोडकर कर्तव्य को प्राथमिकता (6) स्वतन्त्रता के पक्षधर (7) आम जनता का सहयोग व पक्षधर । www.dineshapna.blogspot.com ************************* ★हिन्दु कोई धर्म ही नही, जीवन शैली है ! ★श्रीकृष्ण केवल भगवान ही नही, मानव जीवन आदर्श है ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★श्रीकृष्ण ने कहा है कि सभी को अपने - अपने धर्म का पालन पूर्ण ईमानदारी से करना चाहिए ! ★पहले धर्म से देश चलता था , अभी धर्म के स्थान पर कानून से देश चलता है ! ★धर्म व कानून दोनो सर्वजनहिताय होते है ! ★सभी धर्म प्रेम, शान्ति, भाईचारा, मानव प्रेम , प्रकृति प्रेम का सन्देश देते है अर्थात् मूल रूप मे सभी धर्म एक है ! तो विभन्न धर्म के लोग आपस मे संघर्ष क्यो करते है ????????????? कारण कि किसी भी धर्म मे न कोई कमी है व न ही आपस मे कोई विरोध है ! केवल विरोधाभास है वो भी केवल उनके अनुयायीयो मे व उनके अपूर्ण अनधांधुकरण मे व उनके अनुयायी के स्वार्थ मे ! .......... अत: जब धर्मो मे कुछ लोगो के द्वारा विरोधाभास बना दिया गया है ! सो गलत है ! अत : सभी धर्म के लोगो को देश की एकता के लिए एक संविधान व एक कानून को मानना चाहिए ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★यहाँ कानून व श्रीकृष्ण के सिद्वान्त मे समानता है ! ★अत: आम जनता के हितो की रक्षा श्रीकृष्ण के सिद्वान्त को सभी भारतीय को अपनाने की आवश्यकता है ! ★तभी देशवासीयो को पूर्ण आजादी मिलेगी ! ★15.08.2017 को "देश की आजादी" मना रहे है, तथा इस बार जन्माष्टमी भी मनायेगे, श्रीकृष्ण के सिद्वान्त अपनायेगे, आम आदमी को उनके अधिकार दिलायेगे, उनको "7 दशक" से "7 समस्याओ" से मुक्ति दिलायेगे ! तब "देशवासीयो को आजादी" मिलेगी ! इस प्रकार 15.08.2017 को "देश व देशवासीयो" दोनो को आजादी मिलने के बाद हमे "पूर्ण आजादी" मिलेगी ! ************************* आज दो शुभ अवसर के मिलन के दिन "देश व देशवासीयो" को (आजादी +आजादी = पूर्ण आजादी की बधाई !!!!!!!!!!!!!!!!!! CA.Dinesh Sanadhya - 15.08.2017











Friday, 11 August 2017

हमने सोचा था दिल में ईमान बसा के चलते हो लेकिन अब लगता है पाकिस्तान बसा के चलते हो यही देश है जिसमें अज़हर कप्तानी कर जाता है इसी देश में ओवैसी भी मनमानी कर जाता है यही देश है खान बंधुओं को अपनापन देता है शुक्रवार को टॉकीज में जाकर अपना धन देता है देश जहाँ पे बौलिंग की शुरुआत शमी से होती है अय्यूब पंडित के मरने पे पूरी जनता रोती है देश जहाँ अशफाकउल्ला दिल से पूजे जाते है देश जहाँ अब्दुल हमीद भी परम वीरता पाते है देश जहाँ बिस्मिल्लाह की शहनाई बड़ी सुरीली है देश जहाँ ज़ाकिर के तबलों वाली थाप रंगीली है देश जहाँ पे सबसे अच्छे भजन रफ़ी ने गाए हैं यही देश है जहाँ सानिया ने सम्मान कमाए हैं इसी देश में तुमने वर्षों सत्ता का सुख पाया है इसी देश ने ही तुमको सर्वोच्च पदों पर लाया है लेकिन तुमने सदा देश की मर्यादा को तोड़ा है कुर्सी छूट गयी तो भाषण को मज़हब से जोड़ा है तुम ही थे जो वंदे मातरम् गाने से कतराते थे तुम ही थे जो देश के झंडे का सम्मान घटाते थे अपना उल्लू सीधा करके खुद का तो उत्थान किया तुम जैसे लोगों ने सच्चे मोमिन को बदनाम किया ढूंढ लो ज़र्रा ज़र्रा इतना मान नहीं मिल पाएगा जन्नत मिल जाएगी हिंदुस्तान नहीं मिल पाएगा जो "कलाम जी" जैसे होंगे सर पे उन्हें बिठाएंगे जो कसाब के जैसे होंगे फांसी उन्हें चढ़ाएंगे !


Thursday, 10 August 2017

सरकार के पिछले तीन साल के काम करने का ब्यौरा निम्न प्रकार है- आधार कार्ड बनवाओ। आधार को खाते से लिंक करो। आधार को मोबाइल से लिंक करो। आधार को पेन कार्ड से लिंक करो। एलपीजी नम्बर को आधार से लिंक करो। जुलाई से पहले रिटर्न भर दो। नोट बदल लो। बदले हुए नोट का हिसाब दो। गैस सब्सिडी सरेंडर कर दो। रेलयात्रा में सब्सिडी ले रहे हो मुफ्तखोर! एटीएम से इतने बार पैसे मत निकालो। ज्यादा निकाले तो टैक्स दो। खाते में पैसे छोड़ दो, न छोड़ा तो जुर्माना भुगतो। खाते में इतने पैसे कहाँ से आए? ज्यादा पैसों पर टैक्स भरो। गुड्स पर टैक्स भरो। सर्विस पर टैक्स भरो। कफन पर टैक्स भरो। सीए के साथ मिलकर गफलत मत करो। बच्चे को आधार के साथ स्कूल भेजना। यूपी-एमपी में बीफ़ मत खाओ। गोआ में हो तो मजे से खाओ। मेले में जानवर को मत बेचो। जानवर या ईमान, जो बेचना है घर में बेचो। स्कूल में योग करो। योग वाला बाबा फैक्टरीयां चलायेगा। घर में चीन का सामान मत ले जाओ। केवल सरकार ठेके देगी। गाय को सताया तो खैर नहीं। पार्क में लड़कियों से मत मिलो। केवल भाजपा नेता छेड सकते हैं और सबसे जरूरी मेरे बारे में कुछ मत कहो मैं चाहे कुछ भी करूँ 😎😎😎 अगर कुछ भूल गया हूँ तो बता देना