Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Monday, 2 August 2021
सावन मे आनंद की अनुभूति करें ! !१! शिव की पूजा करें ! शिव से सीखें ! ★अपनी पत्नी का सम्मान करें :- भगवान शिव को अर्धनारीश्वर भी कहते हैं जिसमें उनका आधा हिस्सा उनकी पत्नी पार्वती का है ! उन्होंने हमेशा पार्वती को सम्मान के साथ रखा और उनका हमेशा ध्यान रखा ! पार्वती उनकी शक्ति थी और उन्होंने हमेशा उन्हें वह महत्व दिया जिसकी वह हकदार थीं ! आप भी अपनी जिंदगी में अपनी पत्नी को वहीं स्थान दे जो भगवान शिव ने पार्वती को दिया था ! ★शिव से सीख सकते हैं नृत्यकला भी :- भगवान शिव को नटराज या फिर नृत्य का राजा माना जाता है ! हालांकि उनके नृत्य तांडव को दुनिया के विनाश का कारण माना जाता है लेकिन यह भी एक कला है जो उन्होंने इस दुनिया को दी है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #02/08/2021 #dineshapna
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment