Monday, 18 August 2025

★ *सीए दिनेश सनाढ्य का सीए व सोशल जीवन सफर* ★ सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य का 18 अगस्त 1987 से 18 अगस्त 2025 तक का सीए व सोशल जीवन का सफ़र कई आयामों से भरा हुआ है। जो जीवन संघर्ष, सेवा और साधना का अद्भुत संगम है। :- 1. *Chartered Accountant का सफर (1987 – 2025)* ★ 1964 में जन्म के साथ ही शिक्षा का प्रारम्भ हुआ और निरंतर मेहनत, संघर्ष और आत्मविश्वास के बल पर Chartered Accountant की उपाधि 18/08/1987 को प्राप्त की। ★ एक Practicing Chartered Accountant के रूप में Rajsamand, Rajasthan में वित्तीय पारदर्शिता, टैक्सेशन, ऑडिट और कॉर्पोरेट गवर्नेंस में विशेष पहचान बनाई। ★ ICAI (The Institute of Chartered Accountants of India) के अंतर्गत सक्रिय रहकर न केवल व्यवसायिक जगत की सेवा की बल्कि समाज में “ईमानदारी व प्रोफेशनल इथिक्स” की मिसाल पेश की। ★ राजसमन्द ब्रांच के चेयरमैन रहते हुए स्थानीय स्तर पर सदस्यों और विद्यार्थियों के लिए सेमिनार, कार्यशालाएँ और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। 2. *Social Activist का सफर* ★ समाज में भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पारदर्शिता के मुद्दों को उठाया। ★ नगर और जिले स्तर पर सार्वजनिक हित याचिकाएँ (PILs), पत्राचार और जनहित कार्यों के माध्यम से आमजन की आवाज बने। ★ कई बार प्रशासन और न्यायपालिका के समक्ष जनहित मुद्दों पर पैरवी की, जिससे सामाजिक न्याय की दिशा में योगदान हुआ। 3. *Political Analyst का सफर* ★ राजनीति पर गहरी समझ विकसित की और भारतीय लोकतंत्र की चुनौतियों व अवसरों का विश्लेषण किया। ★ विभिन्न मंचों पर राजनीतिक विचारधाराओं, नीतियों और निर्णयों की निष्पक्ष समीक्षा कर जनता को जागरूक किया। ★ स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर की राजनीति पर अपने विश्लेषण से समाज को सही दृष्टिकोण देने का प्रयास किया। 4. *Spiritual Thinker का सफर* ★ भौतिक सफलता के साथ ही आध्यात्मिक जीवन की ओर झुकाव बढ़ा। ★ गीता, उपनिषद, और भारतीय दर्शन का अध्ययन कर जीवन प्रबंधन व मानव कल्याण के सिद्धांतों को आत्मसात किया। ★ प्रवचनों, लेखन और चिंतन के माध्यम से लोगों को “संतुलित जीवन” जीने का संदेश दिया – जहाँ धन, धर्म, समाज और अध्यात्म का समन्वय हो । 5. *Founder of Life Management (Life Management Movement)* ★ आधुनिक जीवन की आपाधापी और तनावपूर्ण स्थितियों में लोगों को “जीवन को प्रबंधित करने की कला” सिखाने हेतु Life Management की स्थापना की। ★ इसमें 4 स्तंभ – आर्थिक प्रबंधन, सामाजिक उत्तरदायित्व, राजनीतिक समझ और आध्यात्मिक संतुलन – को जोड़कर एक नई दिशा दी। ★ युवाओं, प्रोफेशनल्स और आमजन को सकारात्मक सोच, आत्मानुशासन, समय प्रबंधन और आध्यात्मिक आधार पर जीवन जीने की प्रेरणा दी। *संक्षेप मे (1987 – 2025 का सारांश)* ★CA दिनेश चन्द्र सनाढ्य का सफर केवल एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वे एक सामाजिक प्रहरी, राजनीतिक विश्लेषक, आध्यात्मिक चिंतक और जीवन प्रबंधन के मार्गदर्शक के रूप में विकसित हुए। ★ *18 अगस्त 1987 से 18 अगस्त 2025 तक का यह 38 वर्षों का सफर समाज और प्रोफेशन दोनों के लिए प्रेरणा है।* *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *EK CA* (30) #18/08/25 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment