Friday, 15 August 2025

★ *आओ ! श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाये !* ★ कंस था एक मथुरा में, कृष्ण ने किया संहार, अब तो हर गली–गली में, बैठे कंस हजार॥ अब एक कृष्ण काफी नहीं, जग को बचाने आज, लाखों दिलों में जागे, सत्य-प्रेम का साज॥ अन्याय का नाश करना है, सत्य का दीप जलाना, धर्म, करुणा और सेवा से, जीवन को सजाना॥ मैंने आज लिया संकल्प, बनूँगा कृष्ण समान, आप कब उठाएँगे कदम, करे जग का कल्याण॥ *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *EK Brijwasi* (28) #16/08/25 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment