नाथद्वारा प्रभारी एडवोकेट भरत पालीवाल के द्वारा सीए. दिनेश सनाढ्य के मार्गदर्शन मे नगर कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से सुरेश कुमार गुर्जर को संरक्षक, राजेन्द्र रेही को अध्यक्ष, गोपाल सनाढ्य को उपाध्यक्ष, अशोक त्रिपाठी को महामन्त्री, मुरली वर्मा को मन्त्री, शान्ति लाल कोठारी को कोषाध्यक्ष, गौरव जैन व कृष्ण कान्त शर्मा को मिडिया प्रभारी व भावेश पालीवाल, कुणाल सांचिहर को सदस्य का गठन शनिवार 18.11.2017 को किया ! दिनेश सनाढ्य ने कहा कि ★आम आदमी की आवाज को मजबूती व सच्चे लोकतन्त्र की स्थापना को बल मिलेगा । यहाँ की ★मुख्य समस्या • सफाई, • पार्किग, • वैष्णवो को असुविधाएँ, • नगर पालिका द्वारा अनावश्यक निर्माण खर्च, • भ्रष्टाचार, • अतिक्रमण को बढावा देना आदी है । हम आपके सहयोग से आम आदमी की समस्याओ के समाधान का प्रयास करेगे !
No comments:
Post a Comment