रेप रोको के लिए बाइक रैली व पुतला जलाया राजसमंद में रेप रोको आंदोलन में आज तीसरे दिन भी आमरण अनशन अमित वर्मा व नितिन पुजारी के द्वारा लगातार जारी रखा गया तथा जब तक बलात्कारी को छह माह में फांसी पर लटकाने का कानून नहीं बनाएंगे तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा । दिल्ली में निर्भया कांड में 2012 से आज तक बलात्कारी व हत्यारों को फांसी पर लटकाया नहीं गया है । केवल फांसी की सजा होने से पूर्ण न्याय नहीं मिला है । आज राजनगर से विवेकानंद चौराहे तक बलात्कारी को छह माह में फांसी पर लटकने के लिए बाइक रैली निकली गयी तथा कांकरोली चौपाटी पर बलात्कारी के पुतले को जलाया गया । बाइक रैली में दिनेश सनाढ्य, अमित वर्मा, नितिन पुजारी, रणवीर सिंह भाटी, पप्पूलाल कीर, लोकेश पालीवाल मोहम्मद शरीफ शाह, फरहान अली, सत्तार शाह, फ़िरोज़ हुसैन, राजेंद्र कुमार पटेल, भगवत सिंह चारण, इरफ़ान खान, रईस भाई, राजा खान, हेमेद्र, आनंद चारण, प्रह्लाद वैष्णव, भंवरलाल टेलर आदि थे । दिनेश सनाढ्य ने बताया की बलात्कारी का कोई धर्म नहीं होता है । इसलिए फांसी की मांग हिन्दू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग एक साथ कर रहे हैं । हमारी मांग है की छह माह में बलात्कारी को फांसी की सजा के साथ उसे फांसी पर लटकाया भी जाये तथा बलात्कारी को फांसी सार्वजानिक रूप से दी जाये जिससे कोई अन्य व्यक्ति बलात्कार करने से पहले हज़ार बार सोचे । जब एक व्यक्ति बलात्कार करके हत्या कर देता है, तथा वह महिला/बच्ची की जान ले लेता है तो बलात्कारी को फांसी पर क्यों नहीं लटका सकता ? जब बलात्कारी एक दिन में बलात्कार कर हत्या कर सकता है तो कानून छह माह में बलात्कारी को फांसी पर क्यों नहीं लटका सकता ? Dinesh Sanadhya – 05.12.2019
No comments:
Post a Comment