★◆◆★नेता प्रत्येक स्तर पर कैसा हो !★◆◆★ (नेता धार्मिक हो, आध्यात्मिक हो, या राजनैतिक हो !) (नेता कांग्रेस का, बीजेपी का, या आप का हो !) (नेता राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर, या स्थानीय हो !) 【सभी के लिए समान रूप से लागू होता है !】 ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● एक अच्छा नेता सच्चा, समसामयिक, पारदर्शी, दूरदर्शी और एक सुखद व्यक्तित्व वाला हो । उसके पास एक मिशन, एक दर्शन, बलिदान, करुणा और प्रतिबद्धता की भावना हो । 1. सही समय पर उचित निर्णय लेने के लिए वांछित बुद्धिमत्ता हो । 2. सबको साथ लेकर चलने वाला एवं समान न्याय करने वाला हो । 3. सहायकों की मदद ले, किन्तु उन पर अन्ध विश्वास न करें । 4. आलोचकों की तरफ हाथ बढ़ाने का साहस और उन सभी को सुनने का धैर्य हो । 5. आदर्शवादिता, व्यावहारिकता के बीच सामंजस्य बनाने वाला हो । 6. समाज के लोगों के व्यक्तिगत, सामुहिक एवं राष्ट्र के प्रति दृष्टिकोण के मध्य संतुलन स्थापित करने वाला हो । 7. अपने दुर्बल लक्षण स्वीकार करने का साहस हो । 8. राजनयिकता, सत्यता एवं स्पष्टवादिता के बीच संतुलन बैठाने वाला हो । 9. दूसरे के योगदान को स्वीकार करने वाला हो । 10. भीड़ को इकट्ठी करने के बजाय आंदोलन चलाने वाला हो । दिनेश सनाढ्य - जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी, राजसमन्द - 01/09/2020 www.dineshapna.blogspot.com
No comments:
Post a Comment