आओ खेले ! सत्य, ईमानदारी सक्षमता, धन, सम्पत्तियों, पुष्टिमार्गीय परम्पराओं व सिद्धांतो के खून की होली ! नाथद्वारा मन्दिर मण्डल सदस्य सक्षम, धनपति, समझदार व धन की सुरक्षा की समझ रखने वाले है तथा मण्डल अधिकारी पढ़ें लिखे समझदार व प्रशासनिक दक्षता रखने वाले होने के बावजूद, दोनों उक्त सभी गुणों का खून करके, उस खून से होली खेल रहे है ! मन्दिर मण्डल की जमीन/धन लुटाया जा रहा है, अनावश्यक निर्माण किया जा रहा है, अनावश्यक खर्चे किये जा रहे है,बागो से आय नहीं हो रही है, गऊशाला से पूरा उत्पादन नहीं लिया जा रहा है, कर्मचारियों का शोषण करके ठेकेदारों को लाभ पहुँचाया जा रहा है ! इस प्रकार मण्डल की जमीन/धन का अपव्यय किया जा रहा है ! मन्दिर के अधिपति पुष्टिमार्गीय परम्पराओं व सिद्धांतो के रक्षक, वैष्णवों व बृजवासियों के हितकारी व मन्दिर अधिकारी मन्दिर हित व आमजन की सुविधाओं के लिए कार्य करने वाले होने के बावजूद, दोनों उक्त सभी गुणों का खून करके, उस खून से होली खेल रहे है ! श्रीवल्लभाचार्य जी के सिद्धांतों के विपरीत कार्य किया जा रहा है, पुष्टिमार्गीय परम्पराओं को तोड़ा जा रहा है, बृजवासियों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है, प्रसाद की गुणवत्ता मे सुधार नहीं किया जा रहा है, आम वैष्णवों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है ! इस प्रकार मन्दिर/पुष्टिमार्ग की परम्पराओं को तोडा जा रहा है ! ★★जयश्रीकृष्ण ! बुरा मत मानो होली है !★★ सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य - एक बृजवासी #13/03/2021 #dineshapna
No comments:
Post a Comment