★धर्मनिरपेक्ष देश मे संविधान का उल्लंघन क्यों ?★ ★सरकार धर्मनिरपेक्षता का मखौल उड़ा रही है !★ हिन्दू मन्दिरों व हिन्दू धर्म के प्रतिकूल तीन महत्त्वपूर्ण कानून :- (१) देश मे "हिन्दू धर्म दान एक्ट, 1951" मे (इस एक्ट से राज्य सरकार को अधिकार दिया कि वो किसी भी मन्दिर को अपने अधीन कर सकते है।) इसे आन्ध्रप्रदेश सरकार ने लागू किया । (२) देश मे "पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991" (यह 15 अगस्त 1947 तक अस्तित्व में आए हुए किसी भी धर्म के पूजा स्थल को एक आस्था से दूसरे धर्म में परिवर्तित करने और किसी स्मारक के धार्मिक आधार पर रखरखाव पर रोक लगाता है।) (३) मध्यप्रदेश मे "मध्यप्रदेश विनिर्दिष्ट मन्दिर विधेयक, 2019" (छ: बड़े मन्दिरो की व्यवस्थाओं के संचालन मे बदलाव हेतु कानून तथा इस कानून मे कभी भी किसी भी विशेष मन्दिर को केवल एक नोटिफिकेशन से जोड़ सकते है।) मे लागू किया गया ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #14/03/2021 #dineshapna
No comments:
Post a Comment