★जनता के पास विकल्प है !★ ★अब मूर्ख न बनाये - बिजली पर★ कांग्रेस व बीजेपी ने हर चुनाव मे बिजली की दरो मे कमी का आश्वासन देकर वोट लेती है, किन्तु बाद मे बिजली की दरे कम करने की बजाय बढ़ा दी जाती है! जब दिल्ली मे 200 यूनिट बिजली फ्री हो सकती है ! प्रियंका गाँधी असम चुनाव मे 200 यूनिट बिजली फ्री का वादा कर सकती है, तो राजस्थान मे क्यों नहीं ? यदि कांग्रेस या बीजेपी "200 यूनिट बिजली फ्री" की लिखित मे घोषणा नहीं करती है तो ......... ★जनता के पास एकमात्र विकल्प - ●"नोटा" .... ●"नोटा" दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक_राजसमन्दवासी #03/04/2021 #dineshapna #राजसमन्द_उपचुनाव
No comments:
Post a Comment