पी. एम. केयर फण्ड से खरीदे गये वेन्टीलेटर खराब होने से मरीजों की मौत का जिम्मेदार कौन ? (अ) केन्द्र सरकार जिसने खरीद कर वेन्टीलेटर दिये ! ( ब) निर्माता / विक्रेता कम्पनी जिसने वेन्टीलेटर राज्य सरकार को भेजे ! (स) अस्पताल प्रशासन जिसने वेन्टीलेटर आने के छ: माह बाद भी वेन्टीलेटर खराब होने की सूचना सरकार को उसी समय नहीं दी ! (द) राज्य सरकार जिसनें वेन्टीलेटर छ: माह पूर्व आने के बावजूद उनके चालू होने की जांच नहीं कराई, और ऐन वक्त पर वेन्टीलेटर चालू नहीं होने पर, खराब होने की बात कर रहे है और दूसरी ओर कोरोना मरीज वेन्टीलेटर के बिना मर रहे है ! सीए. दिनेश सनाढ्य जिलाध्यक्ष - आम आदमी पार्टी, राजसमन्द #24/05/2021 #dineshapna
No comments:
Post a Comment