★प्रश्नों के उत्तर तीन दिन मे किन्तु 1/5 ही, किन्तु 4 प्रश्नों के उत्तर शेष !★ नाथद्वारा नगर पालिका के वार्ड नम्बर 2 के तेलियों का तालाब हाउसिंग बोर्ड में पानी की टंकी के पास एक गार्डन की दीवार । (१)नगर पालिका द्वारा पुनः निर्माण कार्य तीन दिन मे शुरू के लिए विधायक महोदय को धन्यवाद । (२)ठेकेदार के द्वारा केवल भराव भरकर उसके ऊपर से ही दिवार पुनः बनाना गलत है ।【?】 (३) विधायक महोदय को यह भी जाँच करानी चाहिए कि गाडँन निर्माण मे करीब 3000 वर्गफीट सरकारी जमीन छोड़ना, एक बहुत बड़ा घोटाला है ।【?】 (४)सभी सार्वजनिक निर्माण की लागत, ठेकेदार का नाम व पता, निर्माण वर्ष, निर्माण शर्तों को बोर्ड पर अंकित करके मौका स्थल पर लगाये ।【?】 (५)विधायक महोदय से निवेदन है कि पिछले पाँच वर्षों मे हुए सभी निर्माण कार्यों का आम जनता द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कराकर आपकी मेहनत व ईमानदारी को सार्थक करें !【?】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #16/06/2021 #dineshapna
No comments:
Post a Comment