नाथद्वारा जनता के 5 यक्ष प्रश्न ? (१)यदि दिल्ली, भीलवाड़ा जाने वाली बसो को न.पा. की लालबाग स्थित जमीन पर ही स्थानांतरित करना है तो पहले बने हुए लालबाग बस स्टैण्ड की जमीन को बेचकर, बस स्टैण्ड निर्माण मे करोड़ों रु. बबार्द क्यों किये ? (२)ऐलिवेटेड पुल के निचे की जमीन NHAI की है तो न.पा. उसका कैसे व किस उद्देश्य से उपयोग करेगी ? (३)जब माडल बस स्टैण्ड मे बसो के लिए ही पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं है, तो सभी ओटो के लिए पर्याप्त स्थान कैसे उपलब्ध होगा ? (४)वर्तमान बस स्टैण्ड पर आईकॉन गेट के नाम पर जमीन बबार्द की जा सकती है तो यहाँ रोजगार के लिए प्राप्त सुविधाओं को क्यों हटाया जा रहा है ? (५)फुटकर सब्जी विक्रेताओं को थोक सब्जी विक्रेताओं के साथ स्थानांतरित करने पर आम जनता को फुटकर सब्जी खरीदने मे कैसे सुविधा होगी ? सीए. दिनेश सनाढ्य - जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी, राजसमन्द - 25/06/2021 #dineshapna
No comments:
Post a Comment