★राजस्थान सरकार द्वारा वोट के लिए पक्षपात पूर्ण रवैया !★ ◆अल्पसंख्यक समुदाय के लिए लाई गई एमनेस्टी योजना में ऋणी अल्पसंख्यक को मार्च 2014 तक वितरण किए गए ऋणो को नहीं चुकाने वालों को बकाया मूलधन का 20 से 40 प्रतिशत जमा कराने पर शेष मूलधन , ब्याज ,पेनल ब्याज एमनेस्टी योजना के तहत माफ किया जा रहा है। ◆जबकि किसानों द्वारा लिए गए ऋण विगत 5 वर्षों से समय पर बारिश नहीं होने व बाजार मे फसलों की कीमत नहीं मिलने के कारण ऋण नहीं चुकाने पर मूल राशि से अधिक ब्याज राशि हो गई है । इसलिए हकीकत मे किसानों के लिए एमनेस्टी योजना लानी चाहिए । ★★★★★★★हकीकत मे★★★★★★★ राजस्थान के अधिकांश ऋणी किसानों को महंगाई, आर्थिक मंदी के साथ कोविड-19 की पीड़ा से पीड़ितों को राज्य सरकार की बड़ी सौगात मिलनी चाहिए किन्तु सरकार जरूरतमन्द किसानों को एमनेस्टी योजना लाने के स्थान पर केवल वोटो के लिए अल्पसंख्यको के लिए योजना लाना पक्षपात पूर्ण रवैया है जो गलत है। सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #19/08/2021 #dineshapna
No comments:
Post a Comment