★अपना राजसमन्द के सयोजक दिनेश सनाढय ने मांग की।★ ★नाथद्वारा नगरपालिका के निर्माण कार्यो के सामाजिक अंकेक्षण हो !★ नाथद्वारा वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथ द्वारा नगर में विकास के नाम पर नगरमें नगरपालिका के द्वारा हुए निर्माण कार्यमन्दिर मार्ग में कोबल स्टोन सड़क निर्माण चौपाटी पर नाला निर्माण कार्य आइकोनिक गेट निर्माण मॉडल बस स्टैंड निर्माण कार्य मैं में नगर विकास का भारी ढ़िढोरा पीटा गया व करोड़ों रुपये खर्च किया गया जबकी नगर की जनता को विकास के नाम पर सड़को पर ठोकरें खाना चौपाटी सहित मन्दिर मार्ग पर बनी गटर व सड़क पर दुकानदार की दुकानों में बारिश में पानी जाने से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान पहुंचा जिसका जवाबदार कौन?साथ ही बाजार बड़ाबाजार चौपाटी बाजार मे गटर निर्माण को लेकर उसकी गुणवत्ता की कमी, अनुपयोगी निर्माण व अत्यधिक धन खर्च करके निर्माण किया गया है, जिससे जनता के धन का दुरूपयोग हुआ है ! इस बाबत् अपना राजसमंद के संयोजक सीए. दिनेश सनाढ्य ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया, तथा जिसमें कहा कि निम्न निर्माण कार्यो मे लापरवाही होने से जनता के धन का दुरुपयोग हुआ है मंदिर मार्ग में कोबल स्टोन सड़क निर्माण कार्य चौपाटी पर नाला निर्माण कार्य ! आइकोनिक गेट निर्माण कार्य ! मॉडल बस स्टैंड निर्माण कार्य की सामाजिक अंकेक्षण करवाने के की मांग कर आम जनता को उकत कार्यो के सामाजिक अंकेक्षण की अनुमति दी जाये !साथ ही ईमानदारी से पारदर्शिता से जांच करवाकर इसके साथ ही उकत कार्यो पर स्वेत पत्र जारी किया जाये जिसमे उकत कार्यो की लागत, जन उपयोगिता , खर्च की गई राशि का स्त्रोत्र , अनुमानित आयु , गारंटी अवधि , गुणवत्ता जांच रिपोर्ट आदि !आमजनता में सार्वजनिक रूप से दूध का दूध और पानी का पानी होसके उसके लिए सामाजिक अंकेक्षण करवाने की मांग की।
No comments:
Post a Comment