विकास एकउद्देश्यीय के साथ एक पक्षीय न हो ! विकास बहुउद्देश्यीय के साथ बहुउपयोगी भी हो ! नाथद्वारा मे "बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय" खोलना अच्छा है व इसके लिए धन्यवाद ! किन्तु इसे राजसमन्द से हटाकर नाथद्वारा लाना गलत है क्योंकि किसी की भोजन थाली छिनकर उसका भोजन खाना, यह अच्छे संस्कार नहीं है ! इसके अलावा जहाँ से छिना जा रहा है वह भी अपना है ! क्योंकि नाथद्वारा भी राजसमन्द जिले का हिस्सा है व नाथद्वारा का सांसद क्षैत्र भी है तो उनके नागरिकों के साथ अन्याय करना कहाँ तक ठीक है ? आपको राजसमन्द के वोट भी लेने है और लिए भी है ! इसी प्रकार नाथद्वारा मे विकास भी "एकउद्देश्यीय व एक पक्षीय" किया जा रहा है जो गलत है ! जैसे आईकोनिक गेट, माँडल बस स्टैण्ड, शिव मूर्ति के नाम पर किया गया विकास केवल एक व्यक्ति के फायदे के लिए ही किया हुआ प्रतीत होता है, जबकि आम आदमी को इससे फायदा कम नुकसान ज्यादा हो रहा है ! अतः विकास बहुउद्देश्यीय के साथ बहुउपयोगी भी हो तथा साथ मे आम आदमी के लिए उपयोगी हो ! उसे ही "सच्चा व सही विकास" कहते है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (3) #03/01/22 #dineshapna
No comments:
Post a Comment