जन प्रेस वार्ता - 10 (एक बृजवासी के द्वारा) "आम जनता" अपने अधिकार व संविधान की रक्षार्थ स्वयं युद्ध करें ! "बृजवासी" अपने अधिकार व श्रीजी आज्ञा की रक्षार्थ स्वयं युद्ध करें ! ★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★ (शुरुआत मे ही अन्याय का विरोध करेगे, तो बाद मे समस्या के विकराल बनने पर युद्ध नहीं करना पड़ेगा ! - एक बृजवासी) ★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★ (१)आम आदमी के अधिकारो का हनन सक्षम व्यक्ति (नेता/सरकार) करते है अतः :- ◆आम आदमी को संविधान विरुद्ध कानून के लिए व नेताओं के निजी लाभ / स्वार्थ के विरुद्ध युद्ध करना होगा ! ◆नेता / सरकार द्वारा संविधान विरुद्ध कानून (30 हिन्दू विरोधी काले कानून) बनाकर, हिन्दू मन्दिरों पर नियंत्रण करके, लूटा जा रहा है, जिसके लिए युद्ध करना होगा ! ◆हम हिन्दुस्तानीयो का प्रथम कर्तव्य है कि मन्दिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करावे व उसके लिए युद्ध लड़े ! ◆आम जनता / आम हिन्दुस्तानी को युद्ध लड़ना होगा क्योंकि वह शुरुआत मे ही अन्याय का विरोध नहीं करता है जिसके कारण छोटी समस्या ही विकराल रुप ले लेती है ! (२)बृजवासी के अधिकारो का हनन सक्षम व्यक्ति (मठाधीश/बोर्ड मैम्बर्स/नेता/सरकारी अधिकारी) करते है अतः :- ◆बृजवासी को श्रीजी आज्ञा की पालना करने से रोकने के पिछे श्रीवल्लभ वंशजों (मठाधीश) के निजी लाभ / स्वार्थ के विरुद्ध युद्ध करना होगा ! ◆ श्रीवल्लभ वंशजों (मठाधीश) द्वारा श्रीजी आज्ञा के विरुद्ध जाकर बृजवासियों को "सखा से बंधुआ मजदूर" बनाकर, बृजवासियों को श्रीजी की निज सेवा से दूर करके घोर अपराध किया है, जिसके लिए युद्ध करना होगा ! ◆हम बृजवासियों का प्रथम कर्तव्य है कि श्रीजी की साक्षात् आज्ञा की पालना करें व उसके बीच व्यवधान पैदा करने वालों के विरुद्ध युद्ध लड़े ! ◆बृजवासियों को युद्ध लड़ना होगा क्योंकि वह शुरुआत मे ही अन्याय का विरोध नहीं करते है जिसके कारण छोटी समस्या ही विकराल रुप ले लेती है ! ★आप (आम जनता व प्रेस प्रतिनिधि) का कोई प्रश्न हो तो पूछ सकते हो ! {यह अनोखी व अनवरत "जन प्रेस वार्ता" है !} सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी - एक बृजवासी #(118)#17/06/22 #dineshapna
No comments:
Post a Comment