★"सतत् पर्यावरण अभियान" की शुरुआत !★ एक दिन नहीं, 365 दिन मनायें पर्यावरण दिवस ! (१)28/05/2022 को नानजी भाई गुर्जर के जन्मदिन, अपनी जन्मभूमि पर, सतत् मनाने के लिए, अपनो के लिए कुछ करने, जन्म जन्मान्तर तक विरासत देने हेतु "सतत् पौधरोपण" के साथ 50 पौधे, अपने 50 वें जन्मदिन पर लगाये तथा जन्मदिन मे आपस मे मिठास बनाने के लिए 50 किलो खीर व 50 किलो लड्डू के साथ मनाया ! (२)28/06/2022 को इस अभियान में पौधारोपण, उसका संरक्षण, सुझाव, सरकारी सहयोग, जन सहयोग, विषय विशेषज्ञों के विचार तथा व्यक्तियों को प्रकृति से लगाव आदि विषय पर संगोष्ठी व कार्य की समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । (३)आगामी "सतत् पर्यावरण अभियान" की समीक्षा व संगोष्ठी कार्यक्रम 28/07/2022 को है । (४)इस अभियान से जुड़कर "सक्रिय सदस्य" बने । (५)सम्पर्क करें :- नानजी भाई गुर्जर - संस्थापक अध्यक्ष , सीए. दिनेश सनाढ्य, - सचिव सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(126) #27/06/22 #dineshapna
No comments:
Post a Comment