नाथद्वारा का विकास या धोखे का मकड़जाल ! खास आदमी का विकास या आम आदमी परेशान ! (१)फोरलेन व एलिवेटेड पुल :- इसका फायदा खास आदमी (नेताओं, ठेकेदार, धनपति) को किन्तु असुविधा व मौत की सड़क है आम आदमी के लिए ! क्योंकि नाथूवास चौराहा जानलेवा है, एलिवेटेड पुल 90° घुमावदार व छोटा होने से दुघर्टना स्थल बन गया है, लालबाग की जगह खतरनाक है, सर्विस रोड़ भी दोनो ओर नहीं होने से असुरक्षित रोड़ है ! एलिवेटेड पुल के निचे की जगह वाहनों के लिए उपयोग होनी चाहिए, किन्तु उसके स्थान पर खास आदमी के नाम लिखाने के लिए गाडँन बनाया जा रहा है जो गलत व अन्याय है ! तो भी हम इसे विकास कहते है ! (२)आईकोनिक गेट :- इसका फायदा खास आदमी (नेताओं, ठेकेदार, धनपति) को किन्तु असुविधा व मौत का स्थान है आम आदमी के लिए ! क्योंकि गेट के दोनो छोर व दुकानों के बीच 30 फीट की दूरी नहीं होने से पूर्व मे स्थापित दुकानदारों को परेशानी हो रही है, गेट के प्रवेश स्थल के सामने निकासी का रास्ता होने से यह दुघर्टना स्थल बन गया है, व गेट के सामने गाडँन को 6 फीट ऊँचा बनाया जो किसी के काम का नहीं है ! तो भी हम इसे विकास कहते है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(186) #14/09/22 #dineshapna
No comments:
Post a Comment