★आओ ! 365 दिन पर्यावरण दिवस मनायें !★ ★सतत् पर्यावरण अभियान की शुरुआत ! - सनाढ्य★ यह कार्यक्रम 27/11/2022 को गंगासागर गाँव, लखाजी की भागल, कांलिन्जर मे स्थित पन्नाधाय वन क्षैत्र पर आयोजित किया गया । इस अवसर पर नानाजी भाई गुर्जर, सीए. दिनेश सनाढ्य, लक्ष्मी नारायण आमेटा, भँवर सिंह, रविनंदन चारण, निलेश पारिख, देवी सिंह, मोहन लाल गुर्जर, खुमान सिंह, राम सिंह, तुलसी राम गुर्जर आदि उपस्थित थे ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिंदुस्तानी #(239) #30/11/22 #dineshapna
No comments:
Post a Comment