★सत्य व तथ्य - चुनावी समर मे आम आदमी पार्टी !★ ★आमजनता के प्रश्न - कांग्रेस, बीजेपी व आप से ! ★ ★भाई दूज की शुभकामनाएँ !★ (१) आज भाई दूज को एक बहन अपने भाई को तिलक लगाती है और यमुना जी अपने भाई यम को तिलक लगाकर, आमजनता को यमराज के डर से मुक्ति दिलाती है । (2) किन्तु इस चुनावी भाई दूज को वोटर 25/11/23 को बटन दबाकर, अपने नेता का भाई के रुप मे चयन करती है किन्तु यह कलयुगी (नेता) वोट डालते ही सच्चे यमराज के रुप मे आकर आमजनता को पाँच वर्ष के लिए रक्षा करने के स्थान पर लूटना चालू कर देता है । (3) 25/11/2023 वोट डालने तक दोनों पार्टी के नेता जनता के सेवक के रुप मे कार्य करते है किन्तु 26/11/2023 से ही नेता सेवक से मालिक बन जाते है , और 03/12/2023 परिणाम घोषित होते ही चुनाव जितने वाला नेता जनता को लूटने वाला व चुनाव हारने वाला नेता लूटने वाला नेता का मौन समर्थक बनकर, आम जनता को लूटते हुए देखकर भी चुप रहता है । (4) इस प्रकार कोई भी नेता (जितने वाला या हारने वाला) हो आम जनता को तो लूटना ही है । किन्तु राजसमन्द जिले मे पहली बार एक व्यक्ति ऐसा है जो 26/11/2023 से आम जनता को दोनों पार्टियों के द्वारा लूटने वालों का 1825 दिन उक्त लूट का विरोध करने का संकल्प ले रहा है । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव #(94) #14/11/23 #dineshapna
No comments:
Post a Comment