★सत्य व तथ्य - चुनावी समर मे आम आदमी पार्टी !★ ★आमजनता के प्रश्न - कांग्रेस, बीजेपी व आप से ! ★ (राजसमन्द विधानसभा क्षैत्र के कांग्रेस प्रत्याशी से प्रश्न ?) (१) राजसमन्द विधानसभा पिछले 5 वर्षों से बीजेपी के विधायक थे किन्तु राजस्थान मे कांग्रेस की सरकार है ! तो वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी ने पिछले 5 वर्षों मे जनहित के क्या क्या कार्य किये ? (२) वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी ने पिछले 5 वर्षों मे अवैध रेती खनन, अवैध मिनरल खनन, जमीन अतिक्रमण को रोकने के लिए क्या क्या कार्य किये ? (३) वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी ने पिछले 5 वर्षों मे राजसमन्द के हिस्से का विकास कार्यों (पशु चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय के सुविधाओं व अन्य जिला स्तर के सुविधाओं) को नियम विरुद्ध तरीकों से नाथद्वारा ले जाने पर राजसमन्द की जनता के हितो की रक्षा के लिए क्या कार्य किये ? (४) जब पिछले 5 वर्षों मे कांग्रेस की सरकार होते हुए भी राजसमन्द की जनता के हितों की रक्षा नहीं कर सके तो अब यह चुनाव जीत कर राजसमन्द के हितों की रक्षा कैसे करेंगे ? (५) वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी ने पिछले 5 वर्षों मे राजसमन्द को अशोक जी की गारंटी व सी पी जोशी जी के चक्रवर्ती ब्याज के साथ विकास के आश्वासन से जनता को मूर्ख नहीं बनाये ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव #(88) #08/11/23 #dineshapna
No comments:
Post a Comment