★सत्य व तथ्य - चुनावी समर का !★ ★बहस बीच बाजार - जी राजस्थान★ (१)कांग्रेस व बीजेपी ने बहुत "विकास" किया है , किन्तु "विकास" जनता का नहीं, नेता स्वयं का किया है ! (२)इसलिए अधित्तर नेता (कांग्रेस व बीजेपी) एक बार चुनाव जितने के बाद ही उनकी सम्पत्ति पाँच साल मे ही लाखों की सम्पत्ति करोड़ों की हो जाती है ! यह कैसे होती है जो बिना आय के स्त्रोत के कैसे होता है ? (३)इसके लिए चुनाव के लिए सम्पत्ति की घोषणा पत्र देने के साथ ही उसका आय स्त्रोत ही बताना जरूरी हो ! तथा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनने से पूर्व अपना आयकर मे "कर निर्धारण पारदर्शिता के साथ" कराना जरूरी होना चाहिए तथा वह कर निर्धारण के सभी तथ्यों को सार्वजनिक करना आवश्यक होना चाहिए ! (४) इसके साथ ही उन नेताओं के द्वारा कराये गये "विकास कार्यों" का "सामाजिक अंकेक्षण" भी कराना आवश्यक होना चाहिए ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव #(84) #02/11/23 #dineshapna
No comments:
Post a Comment