★2025 का स्वागत ! & 2024 की विदाई !★ नववर्ष 2025 का स्वागत पंच तथ्यों से करें :- ◆ सबसे पहले भारत के सभी सनातनी जात पात व सम्प्रदाय /धर्मों मे बँटने के स्थान पर "एकजुट" हो ! इसके बाद "भूतपूर्व सनातनी" (500 वर्ष व उससे ज्यादा वर्षों पूर्व परिवर्तित सनातनी) "एकजुट" होकर अपने पूर्वजों की मजबूरी को समझते हुए, उनका सम्मान करे और पुनः सनातन धर्म को आत्मसात करें और वर्तमान सनातनियों का साथ दे ! ◆ भूतपूर्व व वर्तमान सनातनी सभी मिलकर सनातन को "आत्मसात" करें, भले ही भूतपूर्व सनातनी अपनी पूजा पद्वति (इस्लाम / ईसाई) नहीं बदले ! ◆ रोजगार के अवसर सरकार बढ़ाये व "आम आदमी ईमानदारी से" नौकरी / व्यापार करें तथा "देशहित व देशप्रेम" को सर्वोपरि समझते हुए कार्य करे ! ◆ "मूल संविधान" की पालना करें व असंवैधानिक / विरोधाभासी संशोधनों को हटाने मे सहयोग करें ! इसके साथ ही "शुद्ध संविधान" अर्थात् संविधान की प्रस्तावना व एकता व समानता की मूल भावनाओं को ध्यान मे रखते हुए मूल संविधान के "कुछ विरोधाभासी प्रावधानों" को हटाकर, "मूल" संविधान को "शुद्ध" संविधान बनाये ! ◆ सनातन धर्म मे ऐसे प्रावधान है जिससे न केवल भारत मे ही "शान्ति" स्थापित हो सकती है, बल्कि पूरे विश्व मे शान्ति स्थापित हो सकती है ! इसके अलावा सनातन धर्म भारत के संविधान के किसी भी प्रावधानों के विरोधाभास मे नहीं है ! अतः यदि भारत को "हिन्दू राष्ट्र" बनाया जाये, तो यह हमें विश्व गुरु बनने मे सहायक होगा ! ★जयश्रीकृष्ण★ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(221) #01/01/25 #dineshapna
No comments:
Post a Comment