★कड़वा है, परन्तु सच है !★ ■ I.N.D.I.A. गठबंधन ही INDIA के विरोध मे संविधान विरुद्ध कार्य कर रहा है ! ■ (१) कांग्रेस ही बोल रही है कि संविधान खतरे मे है, किन्तु हकीकत मे कांग्रेस ने ही संविधान की मूल भावनाओं के विरुद्ध "संविधान संशोधन" किये, "संविधान विरुद्ध कानून" बनाये ! और अब "उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे" वाला कार्य कर रही हो ! (२) कांग्रेस से टूटे कांग्रेस के अंशों (तूणमूल / राष्ट्रवादी / अन्य) ने मिलकर I.N.D.I.A. गठबंधन बनाया, जो कांग्रेस की मूल भावनाओं के अनुरूप संविधान विरुद्ध कार्य (एक समुदाय विशेष के पक्ष मे) करके संविधान का अपमान कर रहे है ! (३) 2012 मे बनी पार्टी (आप) ने भी सत्ता सुख के लिए "आम आदमी" की बातेँ करके संविधान विरुद्ध कार्य (एक समुदाय विशेष के पक्ष मे) करके संविधान का अपमान कर रहे है ! (४) I.N.D.I.A. गठबंधन की इतनी पार्टियों को संविधान विरुद्ध कार्य करते हुए देखकर "मुस्लिम लीग" भी पीछे क्यों रहे ? इसलिए वह भी "हिन्दुओं के विरोध मे" खुलकर बोलकर संविधान विरुद्ध कार्य कर रही है, जो गलत है ! 【I.N.D.I.A. गठबंधन क्या संविधान विरुद्ध कार्य करके "हिन्दू - मुस्लिम एकता" व "संविधान के लिए खतरा" है ?】 ★जयश्रीकृष्ण★ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(214) #17/12/24 #dineshapna
No comments:
Post a Comment