★चेयरमैन सन्देश★ मेरे प्रोफेशनल साथियों, मै निवर्तमान मैनेजमेंट कमेटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने राजसमंद ब्रांच की स्थापना की और इसे आज प्रगति के पथ पर लाकर एक नई ऊँचाई तक पहुंचाया है। मैं नये मैनेजमेंट कमेटी सदस्यों का भी स्वागत करता हूँ । इसके साथ ही मैनेजमेंट कमेटी का आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझे चेयरमैन पद के लिए चुना है । मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूं और इस ब्रांच को प्रगति के पथ पर उच्चतम शिखर तक ले जाने का प्रयास करूंगा। इस संदर्भ में, हम विशेष रूप से "टीआईएनटी" (T I N T) का पालन करेंगे, अर्थात् "शूक्ष्म परिवर्तन" करेंगे । "T" for "Together Work & Grow" किसी भी संगठन की सफलता उसके सदस्यों द्वारा किए गए सामूहिक प्रयासों पर निर्भर करती है। हम 260 + सदस्य मिलकर प्रभावी रूप से कार्य करेंगे, तभी हम न केवल अपनी व्यक्तिगत वृद्धि हासिल कर सकेंगे, बल्कि अन्य सदस्यों का भी विकास कर पाएंगे। हम नई मैनेजमेंट कमेटी के नेतृत्व में, अन्य सभी सब - कमेटियों का भी गठन करेगे, ताकि सभी सदस्यों की उचित भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। इस सामूहिक प्रयास से हम संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे और साथ ही प्रत्येक सदस्य को आगे बढ़ने का अवसर देंगे। "I" for. "Integrity & Equality" हमें नैतिकता और ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए, सभी सदस्यों के साथ समान व्यवहार करना चाहिए। इससे यह सुनिश्चित होगा कि हम एक-दूसरे के अधिकारों का सम्मान करते हुए निष्पक्ष वातावरण का निर्माण करें, जो हमारी प्रगति में सहायक होगा। इसके अंतर्गत, हम एक नया ईमेल पता जारी कर रहे हैं: apnaca24365@gmail.com इस ईमेल के माध्यम से सदस्य अपनी राय, सुझाव या समस्याएं साझा कर सकते हैं, ताकि हम मिलकर संगठन की प्रगति के लिए कार्य कर सकें। "N" for "New Ideas & Concepts" हमें नए विचारों और अवधारणाओं को अपनाते हुए कार्य करना चाहिए, जिससे हमारे संगठन (ब्रांच) का विकास हो और वह प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो। इसके लिए, हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे अपने नए विचार और दृष्टिकोण मैनेजमेंट कमेटी के सामने रखें। इस तरह, हम सभी की सक्रिय भागीदारी से संगठन को नई दिशा और गति प्राप्त होगी। "T" for "Transparency & Honesty" हमें पारदर्शिता और ईमानदारी के महत्व को समझना होगा, क्योंकि किसी भी संगठन (ब्रांच) में विश्वास का निर्माण बिना इन दोनों के संभव नहीं होता है। हमें अपने कार्यों और निर्णयों में स्पष्टता बनाए रखनी चाहिए, ताकि सभी को यह विश्वास हो कि हम सही दिशा में काम कर रहे हैं और संगठन (ब्रांच) के हित में कार्य कर रहे हैं। मैं आशा करता हूँ कि हमारी पूरी मैनेजमेंट टीम पूर्व के प्रगति पथ मे "टीआईएनटी" (T I N T) के तहत "सूक्ष्म परिवर्तन" करते हुए एक साथ मिलकर आगे बढ़ेगी। हमें 260+ सदस्यों ने कार्य करने का अवसर प्रदान किया है, और हमें उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए कार्य करना है। हमारा उद्देश्य सभी का उत्थान करना है और उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए हमारी ब्रांच को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाना है। इस यात्रा में, हमें एकजुट होकर प्रत्येक सदस्य की भलाई के लिए कार्य करना है। धन्यवाद। जय हिंद ! जय आई.सी.ए.आई ! सीए. दिनेश चंद्र सनाढ्य Chairman - ICAI of CIRC of ICAI
No comments:
Post a Comment