*पत्रकारिता को बताया लोकतंत्र की रीढ़: जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी* *संभाग स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह, पत्रिका विमोचन व पौधारोपण सम्पन्न* हमारा हिन्दुस्तान एवं परिवार समाचार द्वारा जिला सूचना केन्द्र में संभाग स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह मुख्य अतिथि बाबूलाल खराड़ी जनजाति मंत्री द्वारा हिन्दी मासिक राष्ट्रीय पत्रिका परिवार समाचार पुस्तिका का विमोचन एवं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश से संपन्न हुआ। समारोह में जनजाति मंत्री बाबु लाल खराडी और कमल कुमार झोटा ऋतु झोटा और वरिष्ठ पत्रकार विष्णु शर्मा द्वारा संभाग के पत्रकारों साहित्यकारों, समाजसेवीयों का ऊपरणा प्रणाम पत्र और प्रतिक चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Ek Hindustani* (22) #24/07/25 #dineshapna
No comments:
Post a Comment