पेड़ो की हत्या के बाद, अब अवशेष (ठूंठ) ही रहे शेष ! पेड़ो को तो बचा नहीं सके, अब उन अवशेषों को गिन तो ले ! यह (Heart of the District) कलेक्ट्री परिसर मे दिन दहाड़े पेड़ो का सबसे बड़ा संहार (हत्या काण्ड) को आप जिम्मेदार (BSNL, Tehsil dar, Nagar Parisad, Police, Collectry departments) देख रहे या अनजान रहे या अनदेखा कर रहे है ! जो कभी भी जनहित/पर्यावरण हित मे नहीं हो सकता है ! इस पूरे प्रकरण मे दोषी यदि आम जनता हो तो तुरन्त कार्यवाही हो जाती है ! परन्तु यदि अधिकारी हो तो कोई कार्यवाही होना मुश्किल ही नहीं, असम्भव है ! अतः FIR / Court कार्यवाही से पहले, विभागीय जाँच कराकर, दोषी अधिकारियों का नाम सार्वजनिक तो कर सकते है और पेड़ काटने वालो से इसी स्थान पर काटे गये पेड़ों के पाँच गुणे पेड़ तो लगवाये जा सकते है ! ★जनता को नये मुखिया के निर्णय का इन्तजार है !★ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (27) #21/01/22 #dineshapna
No comments:
Post a Comment