★मै सत्य आधारित पोस्ट डालता हूँ किन्तु यह कड़वी किसे लगती है ? ★मेरी 1537 पोस्टो मे से अधिकतर पोस्ट कुछ खास व्यक्तियो को ही कड़वी क्यों लगती है ? ★मै सभी से प्रेम करता हूँ किन्तु कुछ स्वार्थी व्यक्ति केवल स्वयं से ही प्रेम करते है इसलिए अपने स्वार्थ के लिए अनेक व्यक्तियों को परेशान / दुखी करते है ! ★मै कुछ खास व्यक्ति (धनपति, अधिकारी, मठाधीश, सक्षम, कथाकार) से क्षमा माँगता हूँ और जनहित मे परिवर्तन की आशा करता हूँ ! ★मै इस निम्न सिद्धांत को मानता हूँ और उसका अनुसरण भी करता हूँ ! ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः। सर्वे सन्तु निरामयाः। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु। मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥ भावार्थ :------------ हे प्रभु ! संसार के सभी प्राणी सुखी रहें, सभी प्राणी रोग आदि कष्टों से मुक्त रहें, संसार के सभी प्राणियों का जीवन मंगलमय हो, और संसार का कोई भी प्राणी दुखी ना रहें ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आध्यात्मिक विचारक #(233) #14/11/22 #dineshapna
No comments:
Post a Comment