आम जनता की जमीन, आम आदमी के हिस्से की दान राशि से, नेताओं को पक्ष मे लेकर, अधिकारियों को गुमराह करके, भगवान के नाम पर, धर्म का अपमान करके, व्यापार का नया स्त्रोत बनाने की बधाई व शुभकामनाएँ ! ■■पंच तत्वों मे से पंच तथ्य■■ (१)विश्व विख्यात संत के द्वारा सुनाई गई यह "राम कथा" नहीं है, क्योंकि यह "राम प्रसंग प्रवचन" है ! (२)यह "राम कथा" नहीं है, क्योंकि इसमें न तो यहाँ "सम्पूर्ण भगवान राम" है और न ही यहाँ "सम्पूर्ण कथा" है ! (३)यहाँ श्रीशिव जी नहीं है, क्योंकि शिव (भगवान) की "प्राण प्रतिष्ठा" की जाती है, न कि "लोकार्पण / विश्वार्पण" किया जाता है ! (४)भगवान (श्रीकृष्ण) ने अपने "मुंँह मे ब्रम्हांड" को बताया था, यहां भगवान (श्रीशिव जी) के "अन्दर हम घुम" रहे है ! (५)आम जनता को "9 दिन भोजन" कराकर, उनसे "99 वर्ष भोजन" का इंतजाम किया है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिंदुस्तानी #(232) #12/11/22 #dineshapna
No comments:
Post a Comment