सतत् पर्यावरण अभियान, सभी की जिम्मेदारी हो ! - दिनेश सनाढ्य पर्यावरण संरक्षण की गूंज गुजरात तक पहुंची । अमिता बहन की माताजी गंगा बहन के 108 वे जन्मदिन के अवसर पर आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष नानजी भाई के आव्हान पर नानजी अमिता काजरेकर, मालती बैन, चेतना कामली, वरूण काजरेकर, एक टेम्पो मे 108 पौधे गुजरात से लाकर गंगा सागर गांव, लक्खा जी की भागल, कांलिन्जर मे अपने हाथो से पौधे लगाये व माताजी का जन्मदिन मनाया । इस अवसर पर सीए. दिनेश सनाढ्य व लक्ष्मी नारायण आमेटा व नानजी भाई ने आगन्तुकों का स्वागत व सम्मान किया । इसके साथ ही 4 मार्च से 8 मार्च को आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा मनाये जा रहे रंग महोत्सव मे अमिता बहन को आमन्त्रित किया । इसके लिए अमिता बहन ने अपने "गोपाल चेरिटेबल ट्रस्ट" के द्वारा 3000 पेड माता पन्नाधाय वनस्थली के लिए देने व यहां आकर लगाने के लिए कहा । इस अवसर पर तखत सिंह , सुरेश सिंह, देवी सिंह, लहर सिंह, हिर सिंह, लक्ष्य राज सिंह, मिठ्ठु सिंह, दिक्षिता कुंवर आदि ग्राम वासी व ट्रस्ट के कार्यकर्ता उपस्थित थे । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(267) #07/02/23 #dineshapna
No comments:
Post a Comment