★लोकतंत्र की बातो के साथ, स्थापना भी करे !★ ★हमने दो स्थानों पर लोकतंत्र की स्थापना की !★ (१)Tax Bar Association, Rajsamand - पिछले करीब 30 साल से बिना रजिस्ट्रेशन, बिना संविधान के संचालित मनमानी तरीकों से हो रहा था और लोकतंत्र का नामो निशान नहीं था । किन्तु दिनेश सनाढ्य ने सबसे पहले आवाज उठाई व लोकतंत्र की स्थापना के लिए अपनो से संघर्ष किया, तब 2019 मे विधान बना, रजिस्ट्रेशन हुआ, चुनाव हुआ तथा अन्त मे लोकतंत्र की स्थापना हुई । (२)Red Cross Society, Rajsamand - इस सोसाइटी का विधान है, संविधान है किन्तु तो भी राजसमन्द मे जिला ईकाई का संचालन करीब 30 वर्षों से मनमानी तरीकों से चल रहा था और यहाँ की ईकाई मे लोकतंत्र का नामो निशान नहीं था । किन्तु दिनेश सनाढ्य ने सबसे पहले आवाज उठाई व लोकतंत्र की स्थापना के लिए अपनो से संघर्ष किया, तब 2023 मे विधान के अनुसार चुनाव हुआ तथा अन्त मे लोकतंत्र की स्थापना हुई । (३)अब राजसमन्द मे कुछ क्षैत्रों मे भी ●नेताओं की जनता की उपेक्षा ●अधिकारियों की मनमानी ●सक्षम लोगों के अहंकार ●नाथद्वारा मन्दिर मण्डल की अव्यवस्था के विरुद्ध आम जनता / बृजवासी के अधिकार दिला कर, लोकतंत्र की स्थापना करने का प्रयास जारी है । (४)राजसमन्द के उक्त क्षैत्रों मे सभी के सहयोग से शीघ्र ही लोकतंत्र की स्थापना होगी । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(266) #05/02/23 #dineshapna
No comments:
Post a Comment