Sunday, 13 August 2023

जिसे नाथद्वारा विधायक बनना है तो 10 बिन्दुओं पर व प्रत्येक बिन्दु के 5 प्रश्नों के उत्तर आम जनता को दे :- 【◆कांग्रेस बताये कि ऐसा क्यों किया ? ◆बीजेपी बताये कि इसका विरोध क्यों नहीं किया ?】 (१) फोरलेन बनी मौत / परेशानी की सड़क :- (i) जब गोमती उदयपुर फोरलेन को नाथद्वारा के अन्दर से निकालने की जगह नहीं है, तो जबरदस्ती नगर के अन्दर से निकाला गया, और क्यो नियम विरुद्ध 90• मोड़ देकर एलिवेटेड पुल बनाया गया ? (ii) क्यों तीन लेन का एलिवेटेड पुल बनाने के स्थान पर दो लेन का एलिवेटेड पुल बनाया ? (iii) काँलेज के बाहर ब्रीज अनावश्यक बनाया, जबकि नाथूवास चौराहा व लालबाग चौराहा पर ब्रिज क्यों नहीं बनाया ? (iv) फोरलेन पर डिवाइडर की चौडाई 6 फीट व ऊँचाई 4 फीट होनी चाहिए, जिससे सामने वाली लेन पर आने वाली गाडी की लाईट आँखों मे नहीं गिरे, तो क्यों नाममात्र के छोटे डिवाइडर बनाये गये ? (v) जब एलिवेटेड पुल के निचे की जगह पार्किंग व रोजगार के लिए काम आ रही थी, तो क्यों उस जगह गाडँन बनाकर करोड़ों रुपए बबार्द किये ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(63) #14/08/23 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment