जिसे नाथद्वारा विधायक बनना है तो 10 बिन्दुओं पर व प्रत्येक बिन्दु के 5 प्रश्नों के उत्तर आम जनता को दे :- 【◆कांग्रेस बताये कि ऐसा क्यों किया ? ◆बीजेपी बताये कि इसका विरोध क्यों नहीं किया ?】 (२) एलिवेटेड पुल के नीचे रोजगार / पार्किंग के स्थान पर गाडँन :- (i) एलिवेटेड पुल के नीचे की जमीन NHAI की होती है जिसका उपयोग रोड़ व पार्किंग के लिए ही होना चाहिए और वहाँ सूर्य का प्रकाश भी पूरा नहीं आता है, तो क्यों उस जगह गाडँन बनाया गया ? (ii) माँडल बस स्टैण्ड के अन्दर व पास मे पर्याप्त पार्किंग के लिए स्थान नहीं रखकर एक गलती की, जिसकी पूर्ति एलिवेटेड पुल के नीचे के जमीन से हो रही थी, तो क्यों उस जगह गाडँन बनाया गया ? (iii) बस स्टैण्ड के पास रोजगार (सब्जी व अन्य) के लिए जगह का उपयोग हो रहा था, तो क्यों उस जगह गाडँन बनाया गया ? (iv) एलिवेटेड पुल के नीचे की जमीन का पुलिस विभाग पार्किंग के लिए उपयोग कर रहे है, तो क्यों उस जगह गाडँन बनाया गया ? (v) वन विभाग व नगरपालिका की जमीन पर पौधारोपण व गाडँन बनाया जाना चाहिए, किन्तु कानून विरुद्ध उन जगहो पर अतिक्रमण करके अवैध मकान बनाये जा रहे है और प्रशासन/नेता चुप है, तो क्यों एलिवेटेड पुल के नीचे गाडँन बनाया गया ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(64) #14/08/23 #dineshapna
No comments:
Post a Comment