Sunday, 1 June 2025

★पाकिस्तान से लड़ने के लिए "सेना" है किन्तु अन्दर के पाकिस्तान से लड़ने के लिए "आम जनता" को भी तैयार होना होगा !★ ◆सांसद व विधायक (आम जनता के प्रतिनिधि) संविधान विरुद्ध कानूनों को तुरन्त हटाये व "संविधान के अनुरूप कानून" तुरन्त बनाये ! ◆प्रशासन व पुलिस (आम जनता के सेवक) संविधान व कानून विरुद्ध कार्य करने वाले (पाकिस्तानी सोच रखने वाले) व्यक्तियों को "देशद्रोही" माने व उन पर तुरन्त व कठोर कार्यवाही करें ! ◆न्यायालय व वकील (आम जनता के कानूनी रक्षक) पाकिस्तानी सोच रखने वाले व उनकी सहायता करने वालों को "देशद्रोही" माने व उन पर तुरन्त व कठोर कार्यवाही करें ! ◆आम जनता पाकिस्तानी सोच रखने वाले व उनकी सहायता करने वालों की छोटी से छोटी सूचनाओ को तुरन्त "सरकार" को दे ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(08) #19/05/2025 #dineshapna

No comments:

Post a Comment