◆ योग से योगदान तक ◆ राजसमन्द ब्रांच ICAI इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को एक नए अंदाज़ में मना रही है। "21 दिन योग – 365 दिन योगदान" हम 1 जून से 21 जून तक 21 दिवसीय योग यात्रा के माध्यम से योग का उत्सव मनाएंगे। इसका उद्देश्य केवल एक दिन योग नहीं, बल्कि पूरे वर्ष स्वस्थ रहकर राष्ट्र निर्माण में सशक्त योगदान देना है। "यदि हम सीए 'योग' करेंगे, तो स्वस्थ रहेंगे, और तभी देश निर्माण में सशक्त 'योगदान' दे पाएंगे।" सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य चेयरमैन – राजसमन्द ब्रांच ICAI सीए. प्रिन्स श्रीमाली सचिव – राजसमन्द ब्रांच ICAI एवं समस्त मैनेजमेंट कमेटी सदस्यगण (09) #26/05/2025 #dineshapna #YogaToContribution #ICAIYogaInitiative #RajsamandICAI #InternationalYogaDay2025 #HealthyCAHealthyNation
No comments:
Post a Comment